IND vs ENG 4th Test: तेंदुलकर एंडरसन सीरीज का चौथा टेस्ट आज से भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा. यह मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा. सीरीज का पहला टेस्ट इंग्लैंड ने जीता था, जबकि दूसरे टेस्ट में भारत ने जीत दर्ज कर सीरीज बराबर कर दी थी, तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने जीत हासिल की, इस तरह से सीरीज में इंग्लैंड ने 2-1 से बढ़त बना रखी है. अब अगर टीम इंडिया को सीरीज जीतने की उम्मीद को बरकरार रखना है, तो हर हाल में मैनचेस्टर में जीत दर्ज करनी होगी.
क्या कहता है ओल्ड ट्रैफर्ड का इतिहास
ओल्ड ट्रैफर्ड में टीम इंडिया ने 89 वर्षों के टेस्ट इतिहास में कभी जीत दर्ज नहीं की है. भारत यहां नया इतिहास रचना चाहेगा. टीम इंडिया ने 1936 से लेकर अब तक यहां कुल 9 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से उसे 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. वहीं, 5 मैच ड्रॉ रहे.
भारत के सामने सबसे बड़ा चैलेंज
भारत के सामने सबसे बड़ा चैलेंज उसके चोटिल खिलाड़ी हैं. ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी चोट के कारण सीरीज के बाकी मैचों से बाहर हो गए हैं. वहीं, चोटिल तेज गेंदबाज अर्शदीप चौथे टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. इसके अलावा ऋषभ पंत भी लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान चोटिल हो गए थे, जिसके चलते उनका विकेटकीपर के तौर पर खेलना मुश्किल है, लेकिन वो बतौर बल्लेबाज टीम का हिस्सा होंगे. आकाशदीप भी ग्रोइन की चोट से जूझ रहे हैं. इसीलिए उनके चौथा टेस्ट खेलने पर असमंजस बरकरार है.
मैनचेस्टर में बारिश डाल सकती खलल
चौथा टेस्ट 23 से 27 जुलाई के बीच खेला जाएगा. पहले दिन बारिश होने का अनुमान 59 प्रतिशत है तो वहीं, दूसरे दिन बारिश की संभावना 50 प्रतिशत से ज्यादा है, तीसरे दिन यह अनुमान 25 फीसदी, चौथे दिन 58 प्रतिशत संभावना है. यहां तक की मैच के आखिरी दिन भी बारिश होने का अनुमान 58 फीसदी है. ऐसे में मैच के पांचों दिन बारिश हो सकती है. ऐसे में टीम इंडिया को यह ध्यान रखकर अपनी रणनीति बनानी होगी.