Saturday, July 26, 2025
HomeUser Interest CategoryIPL-CricketIND vs ENG 4th Test: मैनचेस्टर टेस्ट में इंग्लैंड ने बनाई मजबूत...

IND vs ENG 4th Test: मैनचेस्टर टेस्ट में इंग्लैंड ने बनाई मजबूत पकड़, डकेट और क्रॉली के अर्धशतक की बदौलत 2 विकेट गंवाकर बनाए 225 रन, अब भारत से 133 रन पीछे

IND vs ENG 4th Test Highlights: मैनचेस्टर टेस्ट में इंग्लैंड ने मजबूत पकड़ बना ली है। भारत ने पहली पारी में 358 रन बनाए, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट पर 225 रन बना लिए हैं और अब सिर्फ 133 रन पीछे है।

IND vs ENG 4th Test Highlights: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जा रहा है. टीम इंडिया ने अपनी पहली में 358 रन बनाए. जिसके बाद बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड ने दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट खोकर 225 रन बना लिए हैं. इस तरह इंग्लैंड अब भारत के पहली पारी के 358 रन के स्कोर से सिर्फ 133 रन पीछे है, जबकि उसके 8 विकेट शेष हैं. फिलहाल ओली पोप 20 जबकि जो रूट 11 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

Image Source: PTI

इंग्लैंड ने 2 विकेट गंवाकर बनाए 225 रन

कप्तान बेन स्टोक्स ने 8 साल में पहली बार 5 विकेट चटकाकर भारत को 358 रन पर समेटा जिसके बाद बेन डकेट और जैक क्रॉली ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी करके इंग्लैंड को पहली पारी में 2 विकेट पर 225 रन तक पहुंचाकर चौथे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन मेजबान टीम का पलड़ा भारी रखा.

Image Source: PTI

शतक से चूके डकेट

डकेट ने 100 गेंद में 13 चौकों की मदद से 94 रन की पारी खेलने के अलावा क्रॉली (84) के साथ पहले विकेट के लिए 166 रन की साझेदारी करते हुए भारतीय गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ाकर इंग्लैंड को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. दोनों सलामी बल्लेबाजों ने भारतीय तेज गेंदबाजों की दिशाहीन गेंदबाजी का पूरा फायदा उठाया और इस दौरान ‘बैजबॉल’ की झलक भी दिखाई जिसके लिए टीम मशहूर है. दिन का खेल खत्म होने पर ओली पोप 20 जबकि जो रूट 11 रन बनाकर खेल रहे थे.

Image Source: PTI

पैर के फ्रैक्चर के बावजूद पंत ने की बल्लेबाजी

इससे पहले स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर ने दूसरे दिन बेहतर गेंदबाजी करते हुए भारत को 358 रन पर समेटने में अहम भूमिका निभाई. ऋषभ पंत ने पैर में फ्रैक्चर के बावजूद 75 गेंद में 54 रन की पारी खेली. उन्हें चलने में परेशानी हो रही थी लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अर्धशतक पूरा किया. शारदुल ठाकुर (41 रन, 88 गेंद) ने भी जुझारू पारी खेलकर भारत का स्कोर 350 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.

Image Source: PTI

भारतीय गेंदबाजों ने की दिशाहीन गेंदबाजी

भारतीय तेज गेंदबाजों ने अच्छी शुरुआत नहीं की और दिशाहीन गेंदबाजी की. डेब्यू कर रहे तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज (48 रन पर एक विकेट) अपने शुरुआती 2 स्पैल में विकेट हासिल नहीं कर पाए जबकि अनुभवी जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर सके.

Image Source: PTI

क्रॉली और डकेट ने खेली अर्धशतकीय पारी

क्रॉली ने धीमी शुरुआत के बाद लय हासिल की और कुछ आकर्षक शॉट खोले. डकेट ने शारदुल की गेंद पर 2 रन के साथ सिर्फ 46 गेंद में अर्धशतक पूरा किया जबकि क्रॉली ने भी इसी गेंदबाज पर चौके के साथ 73 गेंद में अर्धशतक जड़ा.

डकेट को डेब्यू कर रहे कंबोज ने भेजा पवेलियन

क्रॉली ने रविंद्र जडेजा (37 रन पर एक विकेट) का स्वागत छक्के और चौके के साथ किया लेकिन फिर बाएं हाथ के इसी स्पिनर की गेंद पर स्लिप में लोकेश राहुल को कैच देकर पवेलियन लौट गए. उन्होंने 113 गेंद की अपनी पारी में 13 चौके और एक छक्का मारा. डकेट और ओली पोप ने इसके बाद पारी को आगे बढ़ाया. डकेट को अति आक्रामकता का खामियाजा भुगतना पड़ा जब वह कंबोज की शॉर्ट और बाहर की गेंद से छेड़छाड़ की कोशिश में विकेटकीपर ध्रुव जुरेल को कैच थमा बैठे जो पंत की जगह विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. यह कंबोज का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहला विकेट है.

Image Source: PTI
Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular