IND Vs ENG 3rd Test Match: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच आज से लॉर्डस के मैदान पर खेला जाएगा. इंग्लैंड ने लीड्स में पहला टेस्ट जबकि भारत ने बर्मिंघम में दूसरा टेस्ट मैच जीता था और इस तरह से 5 मैच की सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर है. भारत की दूसरे मैच में 336 रन से जीत के बाद हालांकि समीकरण काफी बदल गए हैं.
लॉर्ड्स में IND vs ENG क्या कहते हैं आंकड़े
टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स के मैदान पर अब तक 19 मैच खेले गए हैं. जिनमें भारत को केवल 3 में ही जीत हासिल हुई है. वहीं इंग्लैंड ने 12 बार यहां टेस्ट मैच में जीता है. वहीं चार मुकाबले दोनों टीमों के बीच ड्रा रहे हैं. भारत ने इस मैदान पर आखिरी टेस्ट 2021 में विराट कोहली की कप्तानी में जीता था.
गिल के नेतृत्व में टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन
नए कप्तान शुभमन गिल के नेतृत्व में भारतीय टीम की अनुभवहीनता को देखते हुए लग रहा था कि इंग्लैंड की टीम उस पर हावी रहेगी लेकिन अभी तक जिस तरह से भारत ने प्रदर्शन किया है उसे देखते हुए उसे रोहित शर्मा और विराट कोहली की कमी नहीं खली जिन्होंने इस श्रृंखला से पहले टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। इससे भारत की मजबूत बेंच स्ट्रेंथ का भी पता चलता है.
इंग्लैंड को रणनीति में बदलाव पर करना होगा विचार
गिल एंड कंपनी द्वारा बनाए गए रनों के पहाड़ ने बेन स्टोक्स की सपाट पिच तैयार करके विपक्षी टीम को मुकाबले से बाहर करने की रणनीति पर फिर से विचार करने के लिए मजबूर कर दिया. सपाट पिचों पर भारतीय बल्लेबाजों की ज़बरदस्त सफलता मेज़बान टीम के लिए नुक़सानदेह साबित हुई है. अब उन्हें ऐसे विकेट पर खेलना पड़ सकता है जिस पर अच्छी सीम मूवमेंट की उम्मीद की जा रही है. इसके अलावा, प्रतिष्ठित लॉर्ड्स में ऊपर-नीचे जाने वाली ढलान की अनोखी चुनौती भी है. बुमराह और जोफ्रा आर्चर की वापसी से बल्लेबाजों का काम और कठिन हो जाएगा. आर्चर 4 साल में इंग्लैंड के लिए अपना पहला टेस्ट खेलने के लिए तैयार हैं.
बल्लेबाज़ी विभाग में भारतीय टीम के लिए ज़्यादा चिंता की कोई बात नहीं है, सिवाय करुण नायर के फॉर्म के, जो लेंथ से उछलती गेंदों के सामने थोड़े असहज दिखे हैं. इंग्लैंड यशस्वी जायसवाल की शॉर्ट पिच गेंदों से परीक्षा लेने की कोशिश करेगा लेकिन पूरी संभावना है कि भारतीय सलामी बल्लेबाज रन बनाने का कोई न कोई तरीका निकाल ही लेगा.
प्रसिद्ध कृष्णा की जगह बुमराह को किया जा सकता शामिल
भारत की अंतिम एकादश में एकमात्र अपेक्षित बदलाव प्रसिद्ध कृष्णा की जगह बुमराह का आना होगा. लीड्स के बाद भारतीय तेज गेंदबाजों की प्रभावशीलता पर गंभीर सवालिया निशान उठे थे, लेकिन आकाशदीप, मोहम्मद सिराज और बुमराह की तिकड़ी आक्रमण को एक शक्तिशाली रूप देती है.
दूसरे टेस्ट में आकाशदीप का शानदार प्रदर्शन
दूसरे टेस्ट में 10 विकेट लेकर आकाश दीप ने इंग्लैंड में स्वप्निल शुरुआत की और हर समय विकेट को निशाना बनाने की उनकी आदत को देखते हुए घरेलू टीम के बल्लेबाजों को इस चतुर गेंदबाज के खिलाफ अतिरिक्त सावधानी बरतने की आवश्यकता होगी. सिराज को 2021 में लॉर्ड्स में अपने मैच जीतने वाले प्रयास से आत्मविश्वास मिलेगा, जबकि बुमराह सबसे सपाट पिचों पर भी खतरनाक साबित होते हैं और यहां तो परिस्थितियां उनके अनुकूल हो सकती हैं.
एजबेस्टन में भारत ने 3 ऑलराउंडर खिलाए, जिनमें रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर के रूप में दो स्पिनर शामिल थे। यह जोड़ी आगे भी बने रहने की संभावना है. भारतीय टीम में नितीश रेड्डी एकमात्र तेज गेंदबाज़ी ऑलराउंडर होंगे जिनका मुख्य कौशल बल्लेबाज़ी है.
इंग्लैंड टीम में आर्चर की वापसी
आर्चर की वापसी से इंग्लैंड का गेंदबाजी आक्रमण और मज़बूत होगा. पूरी तरह से फिट होने के बाद, दाएं हाथ के तेज गेंदबाज गस एटकिंसन भी टीम में वापस आ गए हैं. इंग्लैंड ने आर्चर को टीम में शामिल करके अपने गेंदबाजी आक्रमण को मजबूत करने की कोशिश की है. वह टीम में जोश टंग की जगह लेंगे. इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट के लिए अपनी एकादश में एकमात्र यही बदलाव किया है.
टीम इस प्रकार हैं:
भारत: शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.
इंग्लैंड की अंतिम एकादश: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, शोएब बशीर।
मैच का समय : दोपहर 3:30 पर शुरू होगा.