Tuesday, July 15, 2025
HomePush NotificationIND vs ENG 3rd Test Highlights: रविंद्र जडेजा की जुझारू पारी गई...

IND vs ENG 3rd Test Highlights: रविंद्र जडेजा की जुझारू पारी गई बेकार, 22 रन से हारा भारत, इंग्लैंड ने 2-1 की बढ़त बनाई

IND vs ENG 3rd Test Highlights : लॉर्ड्स टेस्ट में भारत को रोमांचक मुकाबले में 22 रन से हार का सामना करना पड़ा। 193 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया रविंद्र जडेजा की जुझारू पारी के बावजूद 170 रन पर सिमट गई। इस जीत से इंग्लैंड ने 5 मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली।

IND vs ENG 3rd Test Highlights: तेंदुलकर एंडरसन सीरीज के तीसरे टेस्ट में भारत को हार का सामना करना पड़ा. रविंद्र जडेजा की नाबाद जुझारू पारी के बावजूद टीम इंडिया लार्ड्स टेस्ट में 22 रन से हार गई. स्पिनर शोएब बशीर ने मोहम्मद सिराज को आउट करके इंग्लैंड को जीत दिलाई. इसी के साथ इंग्लैंड ने 5 मैच की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली.

Image Source: PTI

इंग्लैंड ने की शानदार गेंदबाजी

इंग्लैंड के 193 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत 4 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे जोफ्रा आर्चर (55 रन पर 3 विकेट), कप्तान बेन स्टोक्स (48 रन पर 3 विकेट) और ब्राइडन कार्स (30 रन पर 2 विकेट) की तूफानी गेंदबाजी के सामने 74.5 ओवर में 170 रन पर आउट हो गया. क्रिस वोक्स (21 रन पर 1 विकेट) ने भी एक विकेट चटकाया. आर्चर ने अपना पिछला टेस्ट फरवरी 2021 में अहमदाबाद में भारत के खिलाफ ही खेला था.

Image Source: PTI

रविंद्र जडेजा की संयम भरी पारी नहीं आई काम

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 82 रन तक 7 विकेट गंवा दिए थे लेकिन जडेजा (नाबाद 61 रन) ने नितीश कुमार रेड्डी (13) के साथ आठवें विकेट के लिए 91 गेंद में 30, जसप्रीत बुमराह (05) के साथ नौवें विकेट के लिए 132 गेंद में 35 और सिराज के साथ अंतिम विकेट के लिए 80 गेंद में 23 रन की साझेदारी करके अप्रत्याशित जीत की उम्मीद जगाई थी लेकिन टीम को हार से नहीं बचा पाए.

Image Source: PTI

कैसी रही भारत की पारी

भारत ने दिन की शुरुआत 4 विकेट पर 58 रन से की. टीम को तेजी से टूटती और असमान उछाल वाली पिच पर 135 रन की और जरूरत थी. भारत को 1932 के बाद से इस प्रतिष्ठित मैदान पर अपनी चौथी जीत के लिए बल्लेबाजों से आक्रामक प्रदर्शन की जरूरत थी लेकिन ऐसा नहीं हो सका. पहले घंटे के अंदर ऋषभ पंत (12 गेंद पर 9 रन), लोकेश राहुल (58 गेंद पर 39 रन) और वॉशिंगटन सुंदर (4 गेंद पर शून्य) के आउट होने से भारत की हार लगभग तय नजर आने लगी थी. जडेजा और रेड्डी ने हालांकि आठवें विकेट के लिए 30 रन जोड़कर विकेटों के पतझड़ पर विराम लगाया लेकिन वोक्स ने लंच से पहले की अंतिम गेंद पर रेड्डी को विकेटकीपर जेम्स स्मिथ के हाथों कैच करा दिया. भारत को राहुल और पंत की जोड़ी से काफी उम्मीदें थी लेकिन ये दोनों 18 गेंद के भीतर आउट हो गए.

Image Source: PTI

23 जुलाई से खेला जाएगा चौथा टेस्ट

श्रृंखला का चौथा टेस्ट मैनचेस्टर में 23 जुलाई से खेला जाएगा. इंग्लैंड ने पहला टेस्ट 5 विकेट से जीता था जिसके बाद भारत ने जोरदार वापसी करते हुए बर्मिंघम में दूसरा टेस्ट 336 रन से अपने नाम करके श्रृंखला बराबर की थी.

Image Source: PTI

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular