Friday, July 11, 2025
HomeUser Interest CategoryIPL-CricketIND vs ENG 3rd Test Match: लॉड्स टेस्ट के बीच टीम इंडिया...

IND vs ENG 3rd Test Match: लॉड्स टेस्ट के बीच टीम इंडिया का बदला कप्तान, शुभमन गिल की जगह केएल करते दिखे कप्तानी, जानें वजह

IND vs ENG 3rd Test: लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड की बल्लेबाजी के दौरान तीसरे सेशन में भारतीय कप्तान शुभमन गिल अचानक मैदान से बाहर चले गए। उपकप्तान ऋषभ पंत पहले से चोट के चलते बाहर थे, ऐसे में केएल राहुल ने कप्तानी संभाली।

IND vs ENG 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जा रहा है. जहां इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है. टेस्ट के पहले दिन भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल मैच के बीच अचानक मैदान से बाहर चले गए. इस दौरान केएल राहुल कप्तान की भूमिका निभाते नजर आए. यह मैच के तीसरे सेशन के दौरान हुआ. जिसकी बड़ी वजह भी सामने आई.

Image Source: BCCI X

लॉर्ड्स टेस्ट में केएल राहुल बने कप्तान !

लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन तीसरे सेशन के दौरान कप्तान शुभमन गिल अचानक ही मैदान से बाहर चले गए. इस दौरान केएल कप्तान की जिम्मेदारी निभाते नजर आए, जबकि वो उपकप्तान भी नहीं हैं. राहुल ने फील्डिंग को लेकर सभी निर्णय लिए. दरअसल उपकप्तान ऋषभ पंत पहले ही चोटिल होकर दूसरे सेशन में मैदान से बाहर चले गए थे. उनकी जगह ध्रुव जुरेल ने विकेट कीपिंग की. उपकप्तान पंत अगर मैदान पर मौजूद होते तो गिल की गैर मौजूदगी में उन्हें ही टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी दी जाती, लेकिन वो भी मैदान पर नहीं थे इस वजह से केएल राहुल ने उस दौरान कप्तानी की. हालांकि थोड़ी देर बाद शुभमन गिल मैदान पर लौट आए.

Image Source: PTI

इंग्लैंड ने 4 विकेट खोकर बनाए 251 रन

जो रूट के नाबाद अर्धशतक से इंग्लैंड ने तीसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन 4 विकेट पर 251 रन बनाए लेकिन भारत ने रन गति पर नियंत्रण बनाए रखकर मुकाबले को अपनी पकड़ से बाहर नहीं जाने दिया. अपने 37वें शतक से सिर्फ एक रन दूर रूट 191 गेंद में 9 चौकों की मदद से 99 रन बनाकर खेल रहे हैं. दूसरे छोर पर कप्तान बेन स्टोक्स (102 गेंद में नाबाद 39) उनका साथ निभा रहे हैं. दोनों पांचवें विकेट के लिए अब तक 79 रन की साझेदारी कर चुके हैं.

Image Source: PTI

नितीश रेड्डी रहे सबसे सफल गेंदबाज

भारतीय गेंदबाजों ने हालांकि दिन के खेल के दौरान रन गति पर नियंत्रण बनाए रखा और अपने अति आक्रामक ‘बैजबॉल’ रवैये के लिए मशहूर मेजबान टीम 83 ओवर में 3.02 रन प्रति ओवर की गति से ही रन बना सकी. भारत की ओर से नितीश कुमार रेड्डी (46 रन पर 2 विकेट) सबसे सफल गेंदबाज रहे जबकि जसप्रीत बुमराह (35 रन पर 1 विकेट) और रविंद्र जडेजा (26 रन पर 1 विकेट) ने एक-एक विकेट चटकाया.

Image Source: PTI
Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular