IND vs ENG 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जा रहा है. जहां इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है. टेस्ट के पहले दिन भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल मैच के बीच अचानक मैदान से बाहर चले गए. इस दौरान केएल राहुल कप्तान की भूमिका निभाते नजर आए. यह मैच के तीसरे सेशन के दौरान हुआ. जिसकी बड़ी वजह भी सामने आई.

लॉर्ड्स टेस्ट में केएल राहुल बने कप्तान !
लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन तीसरे सेशन के दौरान कप्तान शुभमन गिल अचानक ही मैदान से बाहर चले गए. इस दौरान केएल कप्तान की जिम्मेदारी निभाते नजर आए, जबकि वो उपकप्तान भी नहीं हैं. राहुल ने फील्डिंग को लेकर सभी निर्णय लिए. दरअसल उपकप्तान ऋषभ पंत पहले ही चोटिल होकर दूसरे सेशन में मैदान से बाहर चले गए थे. उनकी जगह ध्रुव जुरेल ने विकेट कीपिंग की. उपकप्तान पंत अगर मैदान पर मौजूद होते तो गिल की गैर मौजूदगी में उन्हें ही टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी दी जाती, लेकिन वो भी मैदान पर नहीं थे इस वजह से केएल राहुल ने उस दौरान कप्तानी की. हालांकि थोड़ी देर बाद शुभमन गिल मैदान पर लौट आए.

इंग्लैंड ने 4 विकेट खोकर बनाए 251 रन
जो रूट के नाबाद अर्धशतक से इंग्लैंड ने तीसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन 4 विकेट पर 251 रन बनाए लेकिन भारत ने रन गति पर नियंत्रण बनाए रखकर मुकाबले को अपनी पकड़ से बाहर नहीं जाने दिया. अपने 37वें शतक से सिर्फ एक रन दूर रूट 191 गेंद में 9 चौकों की मदद से 99 रन बनाकर खेल रहे हैं. दूसरे छोर पर कप्तान बेन स्टोक्स (102 गेंद में नाबाद 39) उनका साथ निभा रहे हैं. दोनों पांचवें विकेट के लिए अब तक 79 रन की साझेदारी कर चुके हैं.

नितीश रेड्डी रहे सबसे सफल गेंदबाज
भारतीय गेंदबाजों ने हालांकि दिन के खेल के दौरान रन गति पर नियंत्रण बनाए रखा और अपने अति आक्रामक ‘बैजबॉल’ रवैये के लिए मशहूर मेजबान टीम 83 ओवर में 3.02 रन प्रति ओवर की गति से ही रन बना सकी. भारत की ओर से नितीश कुमार रेड्डी (46 रन पर 2 विकेट) सबसे सफल गेंदबाज रहे जबकि जसप्रीत बुमराह (35 रन पर 1 विकेट) और रविंद्र जडेजा (26 रन पर 1 विकेट) ने एक-एक विकेट चटकाया.
