Thursday, July 3, 2025
HomeUser Interest CategoryIPL-CricketIND vs ENG 2nd Test Match: कप्तान शुभमन गिल का लगातार दूसरा...

IND vs ENG 2nd Test Match: कप्तान शुभमन गिल का लगातार दूसरा शतक, कई रिकॉर्ड्स किए अपने नाम, पहले दिन भारत का स्कोर 310/5

ND vs ENG 2nd Test Day 1 Highlights: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन कप्तान शुभमन गिल ने शानदार शतक जड़ा और भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। भारत ने 5 विकेट खोकर 310 रन बना लिए हैं. गिल ने इस सेंचुरी के साथ ही रिकॉर्ड्स की बारिश कर दी. आइए आपको बताते हैं इन रिकॉर्ड्स के बारे में

IND vs ENG 2nd Test Match: कप्तान शुभमन गिल की संयम से भरी लगातार दूसरी शतकीय पारी के दम पर भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन बुधवार को 5 विकेट पर 310 रन बना लिए. इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट क्रिकेट में शुभमन गिल का लगातार दूसरा शतक है जबकि इंग्लैंड टीम के खिलाफ उनका चौथा शतक. इस सेंचुरी के साथ ही शुभमन गिल ने कई रिकॉर्ड्स भी अपने नाम कर लिए.

कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शतक लगाया. इसी के साथ 25 साल की उम्र में उनके इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके 16 शतक पूरे हो गए. उन्होंने बाबर आजम, जैक कालिस, क्विंटन डीकॉक, एलिस्टर कुक की बराबरी भी कर ली. शुभमन से पहले यह चारों क्रिकेटर 25 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में 16-16 शतक लगा चुके हैं.

इंग्लैंड के खिलाफ लगातार 2 टेस्ट में शतक लगाने वाले कप्तान

गिल ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. उन्होने दो टेस्ट में लगातार शतक लगाकर एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. इसी के साथ गिल उन कप्तानों की लिस्ट में शुमार हो गए हैं जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ लगातार दो टेस्ट में शतक लगाए हैं, इससे पहले यह उपलब्धि विजय हजारे और अजहरुद्दीन के नाम थी.

शुभमन गिल ने बतौर नए कप्तान लगातार दूसरे मैच में शतक जड़ा, इसी के साथ वो ऐसा करने वाले चौथे भारतीय बन गए. उनसे पहले ये कमाल विजय हजारे, सुनील गावस्कर और विराट कोहली कर चुके हैं.

भारत को बनाना होगा 500 रन का स्कोर

पहले दिन का खेल समाप्त होने पर गिल 216 गेंद में 114 और रविंद्र जडेजा 67 गेंद में 41 रन बनाकर नाबाद हैं. गिल ने शोएब बशीर को लगातार स्वीप शॉट खेलकर अपना शतक पूरा किया. वह और जडेजा छठे विकेट की अटूट साझेदारी में 99 रन बना चुके हैं. कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह के बगैर अंतिम एकादश में 3 हरफनमौलाओं को लेकर उतरी भारतीय टीम ने बल्लेबाजी में संतुलित प्रदर्शन किया. लीड्स की ही तरह एडबस्टन की पिच भी बल्लेबाजों की मददगार है और बुमराह की गैर मौजूदगी में भारत को कम से कम 500 रन का स्कोर बनाना होगा.

यशस्वी जायसवाल शतक से चूके

यशस्वी जायसवाल शतक से चूक गए. दूसरे सत्र में स्टोक्स ने जायसवाल को शॉर्ट और वाइड गेंद पर विकेट के पीछे जैमी स्मिथ के हाथों लपकवाया .जायसवाल ने 107 गेंद में 13 चौकों की मदद से 87 रन बनाये. भारत ने दूसरे सत्र में 28 ओवर में जायसवाल का विकेट खोकर 84 रन बनाये.

कुलदीप यादव को बाहर रखने के फैसले पर उठ रहे सवाल

बता दें कि भारत ने इस मैच में जसप्रीत बुमराह को आराम दिया है. वहीं साइ सुदर्शन की जगह वॉशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर की जगह नीतिश कुमार रेड्डी खेल रहे हैं. तेज गेंदबाज आकाश दीप को भी जगह मिली है जबकि कलाई के स्पिनर कुलदीप फिर बाहर हैं. पहले मैच में 20 विकेट लेने में नाकाम रहने के बाद कुलदीप को टीम से बाहर रखने के फैसले पर सवाल उठ रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: Amarnath Yatra 2025: अमरनाथ यात्रा का आज से आगाज, बालटाल, नुनवान बेस कैंप से रवाना हुआ तीर्थ यात्रियों का पहला जत्था

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular