कानपुर, रविंद्र जडेजा भारत के लिए 300 विकेट लेने वाले सातवें गेंदबाज बन गए जब उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के चौथे दिन खालिद महमूद का विकेट लिया. जडेजा ने महमूद का रिटर्न कैच लपककर बांग्लादेश की पारी का अंत किया. बांग्लादेश ने पहली पारी में 233 रन बनाए.
भारत के लिए टेस्ट में 300 विकेट लेने वाले गेंदबाज
भारत के लिए 300 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों में अनिल कुंबले (619), आर अश्विन (524), कपिल देव (434), हरभजन सिंह (417) , ईशांत शर्मा (311) और जहीर खान (311) शामिल हैं .जडेजा ने 74 टेस्ट में यह आंकड़ा हुआ है . वह 300 टेस्ट विकेट और 3000 टेस्ट रन सबसे तेजी से पूरे करने वाले इंग्लैंड के इयान बाथम के बाद दूसरे खिलाड़ी भी बन गए .
बांग्लादेश टीम की पहली पारी 233 रन पर सिमटी
भारत ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन बांग्लादेश को पहली पारी में 233 रन पर समेट दिया. मोमिनुल हक 107 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि बांग्लादेशी पारी 74.2 ओवर में खत्म हो गई. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 3 जबकि आकाश दीप, रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद सिराज ने 2-2 विकेट लिए.