IND vs BAN Asia Cup 2025: भारत ने सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के लगातार दूसरे अर्धशतक के बाद स्पिनर कुलदीप यादव और वरूण चक्रवर्ती की शानदार गेंदबाजी की बदौलत एशिया कप सुपर 4 मैच में बांग्लादेश को 41 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने फाइनल के लिए क्वालीफाई भी कर लिया.

भारत लिए अभिषेक ने 37 गेंद में 6 चौके और 5 छक्के जड़ित पारी खेली लेकिन अन्य बल्लेबाजों के रन नहीं जुटाने से टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 168 रन ही बना सकी. बांग्लादेश के लिए भी सिर्फ सलामी बल्लेबाज सैफ हसन (69 रन, 51 गेंद, तीन चौके, पांच छक्के) ही एक छोर पर टिके रहे, दूसरे छोर पर विकेट गिरने से पूरी टीम 19.3 ओवर में 127 रन पर सिमट गई जबकि भारतीय टीम ने कैच करने के कई मौके गंवाए.

बांग्लादेश या पाकिस्तान फाइनल में भारत से कौन भिड़ेगा ?
पिछले मैच में श्रीलंका को हराकर बड़ा झटका देने वाली बांग्लादेश के गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों को इस स्कोर पर रोककर अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन लगातार विकेट गिरने से टीम की उम्मीद टूट गई. अब बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच गुरुवार को होने वाला सुपर 4 मैच सेमीफाइनल जैसा ही है जिससे फाइनल में भारत के प्रतिद्वंद्वी का फैसला होगा. अगर बांग्लादेश के बल्लेबाजी प्रदर्शन को देखें तो टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच तीसरा रोमांचक मुकाबला होना लगभग तय लग रहा है.

कुलदीप और वरुण के सामने संघर्ष करते दिखे बांग्लादेशी बल्लेबाज
स्पिनर कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को समझना बांग्लादेशी बल्लेबाजों के लिए मुश्किल रहा जबकि अक्षर पटेल पर 4 छक्के जड़े गए. जसप्रीत बुमराह का भी दिन अच्छा रहा जिससे वह रविवार को होने वाले फाइनल के लिए अच्छी तरह तैयार रहेंगे. सैफ ने अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती जैसे गेंदबाजों पर 5 गगनचुंबी छक्के जड़कर उम्मीद बनाए रखी लेकिन दूसरे छोर पर उन्हें कोई साथ नहीं मिला.

अभिषेक शर्मा ने की शानदार बल्लेबाजी
अपने स्वप्निल दौर से गुजर रहे अभिषेक शतक की ओर बढ़ते दिख रहे थे लेकिन शॉर्ट थर्ड मैन पर खड़े रिशाद हुसैन के तेज थ्रो से वह रन हो आउट गए. वहीं दूसरे छोर पर भारतीय बल्लेबाजों ने कुछ खराब शॉट खेले जिसमें शुभमन गिल, तिलक वर्मा और कप्तान सूर्यकुमार यादव शामिल रहे. सूर्यकुमार को कार्यवाहक कप्तान और विकेटकीपर जाकेर अली ने लेग साइड में शानदार कैच आउट किया. टीम प्रबंधन संजू सैमसन को बल्लेबाजी क्रम में शीर्ष 7 में फिट नहीं कर सका.

कैसी रही बांग्लादेश की गेंदबाजी
बांग्लादेश के लिए तेज गेंदबाज तंजीम हसन साकिब (चार ओवर में 29 रन देकर एक विकेट) और मुस्तफिजुर रहमान (चार ओवर में 33 रन देकर एक विकेट) ने हमेशा की तरह अपनी गति परिवर्तन वाली गेंदों का अच्छा इस्तेमाल किया. लेकिन लेग स्पिनर रिशाद हुसैन (तीन ओवर में 27 रन देकर दो विकेट) को गिल और शिवम दुबे का विकेट लेने का श्रेय दिया जाना चाहिए। इसमें से दुबे आमतौर पर कलाई के स्पिनरों के अच्छे खिलाड़ी हैं. रिशाद ने पावरप्ले में खराब प्रदर्शन के बाद बांग्लादेश को मैच में वापसी कराई.
