सिडनी। भारत के कप्तान जसप्रीत बुमराह चोट के कारण एहतियाती स्कैन कराने के बाद ड्रेसिंग रूम में लौट आए. बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को यहां लंच के बाद केवल एक ओवर कर पाए थे इसके बाद उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा था.
भारत ने ली राहत की सांस
बुमराह कुल मिलाकर 3 घंटे और 20 मिनट तक मैदान से दूर रहे, लेकिन उनकी वापसी से ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी से पहले भारतीय खेमे की चिंताएं कम हो सकती हैं. बुमराह की अनुपस्थिति में विराट कोहली ने टीम का नेतृत्व किया. बता दें कि श्रृंखला में पहले ही 32 विकेट ले चुके बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 10 ओवरों में 33 रन देकर 2 विकेट लिए. उन्होंने सुबह के सत्र में मार्नस लाबुशेन का विकेट लिया था.
इस वजह से बुमराह गए थे मैदान से बाहर
लंच के बाद अपने स्पैल में एक ओवर फेंकने के बाद बुमराह को कुछ असुविधा महसूस हुई. उन्हें साइड स्ट्रेन में परेशानी नजर आ रही थी. उन्होंने कोहली से बात की और मैदान से बाहर चले गए और फिर आधिकारिक प्रसारकों ने उन्हें टीम के सुरक्षा संपर्क अधिकारी अंशुमन उपाध्याय और टीम डॉक्टर के साथ मैदान से बाहर जाते हुए दिखाया. फॉक्स स्पोर्ट्स के दृश्यों में उन्हें एक एसयूवी में स्टेडियम से बाहर निकलते हुए दिखाया गया.
Jasprit Bumrah has left the SCG: https://t.co/0nmjl6Qp2a pic.twitter.com/oQaygWRMyc
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 4, 2025
सिडनी टेस्ट में दूसरे दिन का खेल खत्म
सिडनी टेस्ट में दूसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है. टीम इंडिया ने 6 विकेट गंवाकर 141 रन बना लिए हैं. इस तरह ऑस्ट्रेलिया पर भारत ने 145 रन की लीड हासिल कर ली है. दिन का खेल खत्म होने तक रविंद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर नाबाद हैं.
इस खबर को भी पढ़ें : BJP Candidate List: दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी ने जारी की पहली लिस्ट