Monday, January 6, 2025
Homeखेल-हेल्थIND Vs AUS: सिडनी टेस्ट में भारत के लिए राहत भरी खबर,...

IND Vs AUS: सिडनी टेस्ट में भारत के लिए राहत भरी खबर, जसप्रीत बुमराह स्कैन के बाद ड्रेसिंग रूम में लौटे, जानें क्यों 3 घंटे 20 मिनट रहे मैदान से दूर ?

सिडनी। भारत के कप्तान जसप्रीत बुमराह चोट के कारण एहतियाती स्कैन कराने के बाद ड्रेसिंग रूम में लौट आए. बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को यहां लंच के बाद केवल एक ओवर कर पाए थे इसके बाद उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा था.

भारत ने ली राहत की सांस

बुमराह कुल मिलाकर 3 घंटे और 20 मिनट तक मैदान से दूर रहे, लेकिन उनकी वापसी से ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी से पहले भारतीय खेमे की चिंताएं कम हो सकती हैं. बुमराह की अनुपस्थिति में विराट कोहली ने टीम का नेतृत्व किया. बता दें कि श्रृंखला में पहले ही 32 विकेट ले चुके बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 10 ओवरों में 33 रन देकर 2 विकेट लिए. उन्होंने सुबह के सत्र में मार्नस लाबुशेन का विकेट लिया था.

इस वजह से बुमराह गए थे मैदान से बाहर

लंच के बाद अपने स्पैल में एक ओवर फेंकने के बाद बुमराह को कुछ असुविधा महसूस हुई. उन्हें साइड स्ट्रेन में परेशानी नजर आ रही थी. उन्होंने कोहली से बात की और मैदान से बाहर चले गए और फिर आधिकारिक प्रसारकों ने उन्हें टीम के सुरक्षा संपर्क अधिकारी अंशुमन उपाध्याय और टीम डॉक्टर के साथ मैदान से बाहर जाते हुए दिखाया. फॉक्स स्पोर्ट्स के दृश्यों में उन्हें एक एसयूवी में स्टेडियम से बाहर निकलते हुए दिखाया गया.

सिडनी टेस्ट में दूसरे दिन का खेल खत्म

सिडनी टेस्ट में दूसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है. टीम इंडिया ने 6 विकेट गंवाकर 141 रन बना लिए हैं. इस तरह ऑस्ट्रेलिया पर भारत ने 145 रन की लीड हासिल कर ली है. दिन का खेल खत्म होने तक रविंद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर नाबाद हैं.

इस खबर को भी पढ़ें : BJP Candidate List: दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी ने जारी की पहली लिस्ट

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments