IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। टीम इंडिया ने 18.4 ओवर में 125 रन पर अपने सभी विकेट खो दिए।
भारत की ओर से सबसे तेज और दमदार पारी अभिषेक शर्मा ने खेली, जिन्होंने सिर्फ 23 गेंदों में अर्धशतक जड़ा। उनके अलावा हर्षित राणा ने 35 रन की संघर्षपूर्ण पारी खेली। बाकी बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के आगे टिक नहीं सके।
कुलदीप यादव शून्य पर आउट हुए, जबकि अक्षर पटेल 7 रन बनाकर रन आउट हो गए। हर्षित राणा (35) और शिवम दुबे (4) को जेवियर बार्टलेट ने चलता किया। पावरप्ले में जोश हेजलवुड ने भारतीय टॉप ऑर्डर को झकझोर दिया। उन्होंने तिलक वर्मा (0), सूर्यकुमार यादव (1) और शुभमन गिल (5) को पवेलियन भेजा। संजू सैमसन (2) भी नाथन एलिस की गेंद पर आउट हुए। भारतीय बल्लेबाजों के जल्दी-जल्दी आउट होने से टीम बड़ी साझेदारी नहीं बना सकी और निर्धारित 20 ओवर पूरे होने से पहले ही ऑलआउट हो गई।
देखें दोनों टीमों की प्लेइंग-XI
भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह।
ऑस्ट्रेलियाई टीम: मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, मिचेल ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोयनिस, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, मैथ्यू कुह्नेमन, जोश हेजलवुड।



 
                                    
