Sunday, November 23, 2025
HomePush NotificationIND vs AUS: तीसरे टी-20 मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5...

IND vs AUS: तीसरे टी-20 मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया, वॉशिंगटन सुंदर ने बनाए 49 रन

IND vs AUS 3rd T20: भारत ने तीसरे टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 187 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे भारत ने 18.3 ओवर में हासिल कर लिया. वॉशिंगटन सुंदर 49 रन और जितेश शर्मा 22 रन बनाकर नाबाद रहे।

IND vs AUS: भारत ने तीसरे टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराकर 5 विकेट से जीत हासिल की. इसी के साथ टीम इंडिया सीरीज में 1-1 से बराबरी पर पहुंच गई है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टी20 मैच में भारत को 4 विकेट से मात दी थी जबकि पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 187 रनों का लक्ष्य दिया था. टिम डेविड ने 74 रन और मार्कस स्टोइनिस ने 64 रन की पारी खेली. जिसे भारत ने 18.3 ओवर में 5 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया. वॉशिंगटन सुंदर ने 49 और जितेश शर्मा 22 रन बनाकर नाबाद रहे.

कैसी रही भारत की पारी ?

लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को 33 रन पर पहला झटका लगा. अभिषेक शर्मा 25 रन बनाकर नाथन एलिस की गेंद पर आउट हुए. नाथन एलिस ने ही शुभमन गिल का विकेट लिया. वह 15 रन बना सके. मार्कस स्टोइनिस ने सूर्यकुमार को पवेलियन का रास्ता दिखाया,वो 24 रन बना सके. अक्षर पटेल 17, तिलक वर्मा 29 रन बना सके.

ऑस्ट्रेलिया की कैसी रही पारी ?

पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम के शुरुआती 3 ओवरों में ही 2 खिलाड़ी जल्दी आउट हो गए. अर्शदीप सिंह ने अपने शुरुआती 2 ओवरों में ट्रेविस हेड और जोश इंग्लिस को पवेलियन का रास्ता दिखाया. हेड ने 6 रन और इंग्लिस ने 1 रन बनाए. इसके बाद कप्तान मिचेल मार्श और टिम डेविड के बीच तीसरे विकेट के 59 रन की साझेदारी हुई. इस साझेदारी को वरुण चक्रवर्ती ने तोड़ा. उन्होंने पारी के नौवें ओवर में लगातार 2 गेंदों पर 2 विकेट लिए.

मिचेल ओवेन खाता भी नहीं खोल पाए। डेविड ने स्टोइनिस के साथ पांचवें विकेट के लिए 27 गेंद में 45 रन की साझेदारी निभाई. डेविड 38 गेंद में आठ चौके और पांच छक्कों की मदद से 74 रन बनाकर शिवम दुबे का शिकार बने. इसके बाद स्टोइनिस ने मैथ्यू शॉर्ट के साथ छठे विकेट के लिए 39 गेंद में 64 रन की साझेदारी निभाई. स्टोइनिस को अर्शदीप ने आउट किया. वह 39 गेंद में आठ चौके और दो छक्कों की मदद से 64 रन बनाकर आउट हुए। शॉर्ट 15 गेंद में 26 रन और जेवियर बार्टलेट तीन रन बनाकर नाबाद रहे.

ये भी पढ़ें: Jaipur School Tragedy: नीरजा मोदी स्कूल की छात्रा की चौथी मंजिल से कूदने से मौत, बच्ची के परिजनों से मिले शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की कही बात

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular