Wednesday, October 29, 2025
HomePush NotificationIND vs AUS : पहले टी20 मुकाबले में बारिश बनी विलेन, कैनबरा...

IND vs AUS : पहले टी20 मुकाबले में बारिश बनी विलेन, कैनबरा में सिर्फ 9.4 ओवर का खेल हुआ, अब मेलबर्न में होगी भिड़ंत

कैनबरा में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 मुकाबला बारिश के कारण रद्द कर दिया गया। टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने गेंदबाजी चुनी थी। मैच दो बार बारिश से बाधित हुआ और 18 ओवर का कर दिया गया, लेकिन अंततः खेल संभव नहीं हो सका। रद्द होने के समय भारत ने 9.4 ओवर में 97 रन पर एक विकेट गंवाया था। अब अगला मुकाबला 31 अक्टूबर को मेलबर्न में होगा।

IND vs AUS 1st T20 : कैनबरा में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 मुकाबला में बारिश विलेन बन गई। लगातार हो रही बारिश के कारण मैच रद्द हो गया है। इस मुकाबले में टॉस कंगारू टीम के कप्तान मिचेल मार्श ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बारिश की वजह से यह मुकाबला दो बार प्रभावित हुआ। इसी कारण ओवर्स की संख्या 18 ओवर्स कर दी गई है। पहली बाधा 5वें ओवर के बाद आई। वहीं मैच में एकबार फिर 10वें ओवर के दौरान बारिश ने खलल डाला।

कैनबरा में लगातार बारिश के कारण भारत और मेजबान टीम के बीच खेला जा रहा टी20 मुकाबला रद्द कर दिया गया। मैच रद्द होने के समय भारत ने 9.4 ओवर में 97 रन पर एक विकेट खो दिया था। क्रीज पर सूर्यकुमार यादव (नाबाद) और शुभमन गिल मजबूती से टिके हुए थे, जबकि भारत को एकमात्र झटका अभिषेक शर्मा के रूप में लगा। कैनबरा में लगातार बारिश के चलते आगे का खेल संभव नहीं हो सका। अब दोनों टीमों के बीच अगला टी20 मुकाबला 31 अक्टूबर को मेलबर्न में खेला जाएगा, जहां फैंस एक रोमांचक भिड़ंत की उम्मीद कर रहे हैं।

भारत की दमदार शुरूआत

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कैनबरा में खेले जा रहे पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया की शुरुआत दमदार रही। टीम की ओर से ओपनिंग करने उतरे नंबर-1 टी20 बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और उपकप्तान शुभमन गिल ने तेजी से रन बटोरे। दोनों ने शुरुआती तीन ओवरों में ही 26 रन जोड़ दिए, जिससे भारत को शानदार शुरुआत मिली। हालांकि, पांचवें ओवर में नाथन एलिस ने अपनी सटीक गेंदबाजी से अभिषेक शर्मा (19 रन) को टिम डेविड के हाथों कैच आउट करवा दिया। अभिषेक के बाद खेलने आए सूर्यकुमार यादव ने भी कमाल की बल्लेबाजी की, उन्होंने 24 गेंदों में 3 चौकों औरी 2 छक्कों की मदद से 39 रनों की पारी खेली, लेकिन बारिश ने पूरा मजा खराब कर दिया, क्योंकि सूर्या और गिल मैदान पर सेट हो चुके थे। वहीं लगातार हो रही बारिश की वजह से मैच को रद्द कर दिया गया। अब अगला मुकाबला मेलबर्न में खेला जायेगा।

दोनों टीमों की प्लेइंग XI

भारत की प्लेइंग XI: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह।

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI: मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस (विकेट कीपर), टिम डेविड, मिच ओवेन, मार्कस स्टोइनिस, जोश फिलिप, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, मैथ्यू कुह्नमैन, जोश हेजलवुड।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular