IND vs ENG 5th Test Highlights: तेंदुलकर एंडरसन सीरीज का पांचवां और अंतिम टेस्ट ओवल में खेला जा रहा है. मैच पहले दिन बारिश ने कई बार खलल डाला. भारतीय टीम में वापसी कर रहे करुण नायर ने अर्धशतक जड़ा, लेकिन गस एटकिंसन और जोश टंग की धारदार गेंदबाजी की बदौलत इंग्लैंड ने भारत के 204 रन पर 6 विकेट चटका दिए.

करुण नायर के अलावा कोई बल्लेबाज नहीं टिक पाया
एटकिंसन (31 रन पर 2 विकेट) और टंग (47 रन पर 2 विकेट) की उम्दा गेंदबाजी के सामने भारत ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और गेंदबाजी की अनुकूल परिस्थितियों में नायर के अलावा उसका कोई अन्य बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया. बारिश के कारण पहले दिन 64 ओवर का ही खेल संभव हो पाया.

भारत के महज 153 पर गिर गए थे 6 विकेट
भारत ने 153 रन पर 6 विकेट गंवा दिए थे जिसके बाद नायर (नाबाद 52 रन, 98 गेंद, सात चौके) और वॉशिंगटन सुंदर (नाबाद 19 रन) ने सातवें विकेट के लिए 51 रन की अटूट साझेदारी करके टीम को वापसी दिलाने का प्रयास किया. भारत के लिए पहले 2 सत्र की तरह तीसरे सत्र में भी शुरुआत अच्छी नहीं रही. एक छोर पर टिककर खेल रहे साई सुदर्शन (38) टंग की शानदार आउटस्विंगर पर विकेटकीपर जेमी स्मिथ के हाथों लपके गए जिससे भारत का स्कोर 4 विकेट पर 101 रन हो गया. नायर ने टंग के अगले ओवर में दो चौके मारे लेकिन इस तेज गेंदबाज ने रविंद्र जडेजा (09) को स्मिथ के हाथों कैच कराके भारत को पांचवां झटका दिया। जडेजा ने चौथे टेस्ट की दूसरी पारी में नाबाद शतक जड़कर वॉशिंगटन के साथ मिलकर भारत को हार से बचाया था.

नायर और वॉशिंगटन ने इंग्लैंड के गेंदबाजों का किया डटकर सामना
ध्रुव जुरेल 19 रन की पारी के दौरान अच्छी लय में नजर आए. वह गस एटकिंसन की अंदर आती गेंद पर पगबाधा होने से बचे लेकिन अगली गेंद पर दूसरी स्लिप में हैरी ब्रूक को कैच दे बैठे. नायर ने जेमी ओवरटन पर लगातार 2 चौकों के साथ दबाव कम करने का प्रयास किया. नायर और वॉशिंगटन ने इंग्लैंड के गेंदबाजों का डटकर सामना किया. नायर ने 62वें ओवर में जैकब बेथेल की गेंद पर दो रन के साथ 89 गेंद में अपने करियर का पहला अर्धशतक पूरा किया और साथ टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया.

बारिश ने मैच में कई बार डाली बाधा
इससे पहले बारिश के कारण लंच और चाय के बीच सिर्फ 6 ओवर का खेल हो गया जिसमें भारत ने कप्तान शुभमन गिल का विकेट गंवाकर 13 रन बनाए. लंच से पहले अचानक आई बारिश के कारण दूसरे सत्र का खेल स्थानीय समयानुसार दोपहर 3 बजे शुरू हुआ. क्रीज पर नजर जमाने के बाद गिल ने एटकिंसन की गेंद पर गैर जरूरी रन लेने का प्रयास किया और इस तेज गेंदबाज ने उन्हें रन आउट कर दिया.इसके कुछ देकर बाद फिर बारिश होने लगी और खिलाड़ियों को वापस लौटना पड़ा जिसके कुछ देकर बाद चाय का ब्रेक लिया गया.

गिल एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज
गिल मौजूदा सीरीज में अब तक 743 रन बना चुके हैं और महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर को पछाड़कर एक श्रृंखला में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने. गावस्कर ने 1978-79 की टेस्ट श्रृंखला में वेस्टइंडीज के खिलाफ 732 रन बनाए थे।

भारत और इंग्लैंड ने प्लेइंग इलेवन में 4 बदलाव
भारत ने अपनी एकादश में चार बदलाव करते हुए जसप्रीत बुमराह, अंशुल कंबोज, शारदुल ठाकुर और चोटिल ऋषभ पंत की जगह फिट हो चुके आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, करुण नायर और ध्रुव जुरेल को शामिल किया. इंग्लैंड ने भी चार बदलाव किए। टीम ने बुधवार को ही इसकी घोषणा कर दी थी क्योंकि चोटिल कप्तान बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे.
