सिडनी, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां और आखिरी टेस्ट सिडनी में खेला जाएगा. यह मैच 3 जनवरी से शुरू होगा. लेकिन मैच से पहले भारत के लिए बुरी खबर सामने आई है. भारतीय तेज गेंदबाज आकाश दीप कमर में जकड़न के कारण शुक्रवार से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट से बाहर हो गए है .आकाश ने ब्रिसबेन और मेलबर्न में 2 टेस्ट खेलकर 5 विकेट लिए हैं. वह बदकिस्मत रहे कि उनकी गेंदबाजी के दौरान दोनों मैचों में कैच छूटे.
गौतम गंभीर ने कही ये बात
भारतीय कोच गौतम गंभीर ने मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ”आकाश दीप कमर की तकलीफ के कारण बाहर है. अंतिम एकादश पिच को देखने के बाद तय की जाएगी. आकाश दीप ने दो टेस्ट में 87 . 5 ओवर फेंके और अधिक कार्यभार भी उनकी चोट का कारण हो सकता है. ऑस्ट्रेलियाई मैदानों पर तेज गेंदबाजों को घुटने, टखने और कमर के मसले आते हैं.
आकाशदीप की जगह इन खिलाड़ी को मिल सकता मौका
आकाश दीप की जगह हर्षित राणा या प्रसिद्ध कृष्णा खेल सकते हैं. भारत श्रृंखला में 1-2 से पीछे है और बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी बरकरार रखने के लिए आखिरी टेस्ट हर हालत में जीतना है.