मेलबर्न, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट का आज 5वां दिन है. ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 234 रन पर आउट हो गई जिससे भारत को 340 रन का लक्ष्य मिला है. भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 57 रन देकर 5 विकेट लिए जबकि मोहम्मद सिराज को 3 और रविंद्र जडेजा को 1 विकेट मिला. अपने कल के स्कोर 9 विकेट पर 228 रन से आगे खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों नाथन लियोन (55 गेंद में 41 रन ) और स्कॉट बोलैंड (74 गेंद में नाबाद 15) ने 6 रन और जोड़े. बुमराह ने लियोन को आउट करके ऑस्ट्रेलियाई पारी का अंत किया. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 474 रन बनाये थे जबकि भारतीय टीम 369 रन पर आउट हो गई थी.
IND Vs AUS 4th Test Score Live: मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 184 रन से हरा दिया है. जीत के लिए मिले 340 रन के लक्ष्य को चेज करते हुए टीम इंडिया की पूरी टीम 155 रन पर आउट हो गई. मेलबर्न में भारत की टेस्ट में 13 साल बाद हार हुई है.
IND Vs AUS 4th Test Score Live: 150 रन पर भारत का 8वां विकेट गिरा है. आकाशदीप 7 रन बनाकर लौटे पवेलियन, वॉशिंगटन सुंदर और जसप्रीत बुमराह क्रीज पर.
IND Vs AUS 4th Test Score Live: 140 रन पर गिरा भारत का 7वां विकेट, 84 रन बनाकर यशस्वी जायसवाल लौटे पवेलियन, जायसवाल का विकेट कमिंस ने लिया. फिलहाल वॉशिंगटन सुंदर और आकाशदीप क्रीज पर हैं.
IND Vs AUS 4th Test Score Live: 130 रन पर गिरा भारत का छठा विकेट.नीतिश रेड्डी भी लौटे पवेलियन, रेड्डी केवल 1 रन ही बना सके. उनका विकेट नाथन लियोन ने लिया. फिलहाल यशस्वी जायसवाल और वॉशिंगटन सुंदर क्रीज पर हैं.
IND Vs AUS 4th Test Score Live: 127 रन पर भारत का गिरा 5वां विकेट, ऋषभ पंत के बाद रविंद्र जडेजा भी लौटे पवेलियन, जडेजा 2 रन बना सके. उनका विकेट स्कॉट बोलैंड ने लिया. फिलहाल यशस्वी जायसवाल और नीतिश रेड्डी क्रीज पर हैं.