भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट ब्रिस्बेन में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 445 रन पर सिमट गई. बुमराह ने 76 रन देकर 6 विकेट लिए. इसके जवाब में खेलने उतरी टीम इंडिया की शुरूआत अच्छी नहीं रही. भारत ने पहली पारी में लंच तक 22 रन पर ही 3 विकेट गंवा दिए. स्टार्क ने भारत की पारी की दूसरी गेंद पर यशस्वी जायसवाल को आउट कर दिया. अपने अगले ओवर में शुभमन गिल को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. भारत का तीसरा विकेट विराट कोहली के रूप में गिरा. कोहली को हेजलवुड ने आउट किया.
IND Vs AUS 3rd Test Score Update Live: तीसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है. भारत ने 4 विकेट खोकर 51 रन बनाए. एक बार फिर टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने निराश किया. यशस्वी जायसवाल 04, शुभमन गिल 01, विराट कोहली 03, ऋषभ पंत 09 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की. मिचेल स्टार्क ने 2 विकेट लिए. जबकि पेट कमिंस और हेजलवुड को 1-1 विकेट मिला. भारत ऑस्ट्रेलिया से अब भी 394 रन पीछे है.
IND Vs AUS 3rd Test Score Update Live: बारिश रुकने के बाद मैच फिर से शुरू हो गया है. भारत ने 4 विकेट खोकर 48 रन बना लिए हैं. फिलहाल रोहित-राहुल बल्लेबाजी कर रहे हैं.
IND Vs AUS 3rd Test Score Update Live: 44 रन पर टीम इंडिया का चौथा विकेट गिरा है. ऋषभ पंत 9 रन बनाकर लौटे पवेलियन, आज चौथी बार बारिश के चलते खेल रुका है. टीम इंडिया ने 4 विकेट खोकर बनाए 48 रन. भारत ऑस्ट्रेलिया से अब भी 397 रन पीछे है.
IND Vs AUS 3rd Test Score Update Live: बारिश के कारण रुका मैच. बारिश के चलते चौथी बार खेल रोके जाने तक भारत ने 3 विकेट खोकर 39 रन बना लिए हैं. फिलहाल केएल राहुल 21 रन और ऋषभ पंत 9 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से अब भी 406 रन पीछे है.