Wednesday, December 18, 2024
Homeखेल-हेल्थIND Vs AUS 3rd Test: जसप्रीत बुमराह और आकाशदीप ने बैटिंग में...

IND Vs AUS 3rd Test: जसप्रीत बुमराह और आकाशदीप ने बैटिंग में दिखाया कमाल, बचाया फॉलोऑन, इस बीच ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ा झटका

ब्रिसबेन, केएल राहुल और रविंद्र जडेजा के संयम से भरे अर्धशतकों की मदद से भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट के वर्षाबाधित चौथे दिन फॉलोऑन बचा लिया हालांकि अब यह मैच ड्रॉ की ओर मुड़ता दिख रहा है. जडेजा ने 123 गेंद में 77 रन बनाए जिसमें 7 चौके और एक छक्का शामिल था. वहीं राहुल 84 रन बनाकर आउट हुए जिन्होंने 139 गेंद की अपनी पारी में 8 चौके लगाए

ड्रॉ की ओर बढ़ रहा ब्रिसबेन टेस्ट

खराब रोशनी के कारण खेल जल्दी समाप्त किए जाने तक भारत ने 9 विकेट पर 252 रन बना लिये थे. जसप्रीत बुमराह 10 और आकाश दीप 27 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारतीय टीम अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 193 रन पीछे है. ऑस्ट्रेलिया को अब दोबारा बल्लेबाजी के लिए उतरना होगा और ब्रिसबेन के मौसम को देखते हुए मैच का कोई नतीजा निकलता नहीं दिखता. बुधवार को भी बारिश की संभावना जताई गई है.

बुमराह और आकाशदीप ने टाला फॉलोऑन

दसवें नंबर पर उतरे बुमराह और 11वें नंबर पर आए आकाश दीप की तारीफ करनी होगी जिन्होंने टीम को फॉलोआन के स्कोर 246 रन के पार पहुंचाया और अब तक 33 रन जोड़ चुके हैं. ये दोनों तब साथ आए जब जडेजा को पैट कमिंस ने आउट कर दिया था और भारत का स्कोर 9 विकेट पर 213 रन था.

केएल राहुल ने की धैर्य के साथ बल्लेबाजी

इससे पहले इससे पहले अपने कल के स्कोर 4 विकेट पर 51 रन से आगे खेलते हुए भारतीय बल्लेबाजों ने जुझारूपन दिखाया और राहुल संकटमोचक साबित होते दिखे. राहुल भाग्यशाली रहे जिन्हें दिन की पहली गेंद पर दूसरी स्लिप में स्मिथ से जीवनदान मिला जबकि पैट कमिंस गेंदबाज थे. उस समय राहुल 33 रन पर थे. ऑस्ट्रेलिया ने उनके लिए तीन स्लिप और एक गली फील्डर लगाया था ताकि राहुल को गलती करने पर मजबूर कर सके. लेकिन राहुल ने ढीली गेंदों का इंतजार किया और कोई जोखिम नहीं उठाया. कमिंस ने उन्हें आफ स्टम्प के बाहर भी गेंदें डाली जिन्हें या तो उन्होंने छोड़ दिया या रक्षात्मक खेला. ऐसा लग रहा था मानो वह चेतेश्वर पुजारा की बल्लेबाजी के वीडियो देखकर आए हैं कि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को कैसे थकाना है.

रोहित शर्मा फिर रहे फ्लॉप

वहीं कप्तान रोहित शर्मा (10) एक बार फिर नाकाम रहे. उन्होंने ऑफ स्टम्प पर पड़ती कमिंस की गेंद पर बल्ला अड़ाया और विकेट के पीछे एलेक्स कैरी ने उन्हें चपलता से चलता कर दिया.

रवींद्र जडेजा ने साबित की उपयोगिता

आर अश्विन और वॉशिंगटन सुंदर पर जडेजा को तरजीह दिए जाने पर कइयों ने सवाल उठाये थे लेकिन इस हरफनमौला ने अपनी उपयोगिता साबित कर दी. उन्होंने सातवें विकेट के लिए नीतिश के साथ 53 रन की साझेदारी की. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 22वां अर्धशतक 89 गेंद में पूरा किया. नीतिश ने उनका बखूबी साथ देते हुए विकेट बचाकर रक्षात्मक खेल दिखाया. वह बदकिस्मत रहे कि पैट कमिंस की उछाल लेती गेंद उनके स्टम्प पर जा लगी. ऑस्ट्रेलिया को तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की कमी खली जो पिंडली में चोट के कारण मैदान से चले गए और श्रृंखला में आगे नहीं खेल सकेंगे.

जोश हेजलवुड चोट के कारण बाहर

आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को तीसरे टेस्ट के दौरान दाहिनी पिंडली में लगी चोट के कारण भारत के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाकी मैचों से बाहर रहना पड़ सकता है. चोट के कारण हेजलवुड ब्रिसबेन टेस्ट में अब आगे नहीं खेल सकेंगे.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कही ये बात

क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने एक बयान में कहा ,‘‘ जोश हेजलवुड की दाहिनी पिंडली में खिंचाव आ गया है जिससे वह भारत के खिलाफ ब्रिसबेन टेस्ट में आगे नहीं खेल पाएंगे. उन्हें टेस्ट श्रृंखला के बाकी मैचों से बाहर रहना पड़ सकता है.

हेजलवुड को एक ओवर डालने के बाद जाना पड़ा बाहर

हेजलवुड चौथे दिन एक ही ओवर डाल पाए थे जब उन्हें मैदान से जाना पड़ा. उन्होंने मैदान से बाहर जाने से पहले कप्तान पैट कमिंस, स्टीव स्मिथ और फिजियो निक जोनेस से बात की. हेजलवुड बाजू में खिंचाव के कारण एडीलेड में दूसरे टेस्ट से बाहर रहे थे . हेजलवुड की जगह तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड ने ली जो एडीलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई एकादश में थे.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments