IND vs AUS, 3rd T20I: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टी-20 मुकाबला आज होबार्ट में खेला जा रहा है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 6 विकेट गंवाकर 186 रन बनाए. टिम डेविड ने 74 रन और मार्कस स्टोइनिस ने 64 रन की पारी खेली। वहीं, भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने 3 विकेट लिए. जबकि वरुण चक्रवर्ती को 2 विकेट मिले. दुबे ने एक विकेट लिया.
पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम के शुरुआती 3 ओवरों में ही 2 खिलाड़ी आउट हो गए. अर्शदीप सिंह ने अपने शुरुआती 2 ओवरों में ट्रेविस हेड और जोश इंग्लिस को पवेलियन का रास्ता दिखाया. हेड ने 6 रन और इंग्लिस ने 1 रन बनाए. इसके बाद कप्तान मिचेल मार्श और टिम डेविड के बीच तीसरे विकेट के 59 रन की साझेदारी हुई. इस साझेदारी को वरुण चक्रवर्ती ने तोड़ा. उन्होंने पारी के नौवें ओवर में लगातार 2 गेंदों पर 2 विकेट लिए.
मिचेल ओवेन खाता भी नहीं खोल पाए। डेविड ने स्टोइनिस के साथ पांचवें विकेट के लिए 27 गेंद में 45 रन की साझेदारी निभाई. डेविड 38 गेंद में आठ चौके और पांच छक्कों की मदद से 74 रन बनाकर शिवम दुबे का शिकार बने.
इसके बाद स्टोइनिस ने मैथ्यू शॉर्ट के साथ छठे विकेट के लिए 39 गेंद में 64 रन की साझेदारी निभाई. स्टोइनिस को अर्शदीप ने आउट किया. वह 39 गेंद में आठ चौके और दो छक्कों की मदद से 64 रन बनाकर आउट हुए। शॉर्ट 15 गेंद में 26 रन और जेवियर बार्टलेट तीन रन बनाकर नाबाद रहे।
ये भी पढ़ें: ISRO आज रचेगा इतिहास, बाहुबली रॉकेट से अंतरिक्ष में भेजा जाएगा सबसे भारी उपग्रह




