Tuesday, January 7, 2025
Homeखेल-हेल्थIND Vs AUS 2nd Test: एडिलेड टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम...

IND Vs AUS 2nd Test: एडिलेड टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम में बड़ा बदलाव, इस दिग्गज ऑलराउंडर को किया शामिल

सिडनी, ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट के लिए हरफनमौला ब्यू वेबस्टर को चोटिल मिचेल मार्श के विकल्प के रूप में टीम में शामिल किया है. 5 मैचों की इस श्रृंखला में पर्थ में खेले गए शुरुआती टेस्ट के दौरान मार्श की मांसपेशियों में खिचांव आ गया था. भारत ने इस मैच को 295 रन से जीता था.

वेबस्टर ने अब तक अंर्राष्ट्रीय डेब्यू नहीं किया है

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ऑलराउंडर वेबस्टर ने अंतरराष्ट्रीय डेब्यू नहीं किया है लेकिन पिछले 2 वर्षों में शेफील्ड शील्ड में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. इस 30 वर्षीय खिलाड़ी ने 5 शतक और 9 अर्द्धशतक की मदद से 1788 रन बनाए हैं. उन्होंने इस सप्ताह के शुरू में न्यू साउथ वेल्स के खिलाफ तस्मानिया के शेफील्ड शील्ड मैच में शानदार प्रदर्शन से प्रभावित किया. वेबस्टर ने इस मैच में 61 और 49 रन बनाने के अलावा 5 विकेट भी लिए थे.

टीम में चयन पर वेबस्टर ने कही ये बात

क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने वेबस्टर के हवाले से कहा, ‘मजबूत भारतीय टीम के खिलाफ (ऑस्ट्रेलिया ए के लिए) कुछ रन और विकेट हासिल करना सुखद रहा. उन्होंने कहा, ‘जब भी आप ‘ए’ टीम के लिए खेलते हैं, तो यह टेस्ट से एक स्तर नीचे होता है, इसलिए यह आपको अच्छी स्थिति में रखता है. NSW के खिलाफ मैच खत्म होने के बाद ‘बेल्स’ (पुरुष चयन अध्यक्ष जॉर्ज बेली) का फोन कॉल आना मेरे लिए वास्तव में एक गौरवपूर्ण क्षण था. मैं टीम से जुड़ने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं.’’

वेबस्टर के पास आक्रामक बल्लेबाजी करने की क्षमता

वेबस्टर के पास आक्रामक बल्लेबाजी के साथ तेज गेंदबाजी में सीम का शानदार इस्तेमाल करने की क्षमता है. वह पिछले सत्र में शेफील्ड शील्ड के साल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए थे और मौजूदा सत्र में भी अपनी लय बनाये रखने में सफल रहे हैं.

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने श्रृंखला के शुरुआती मैच में निराशाजनक प्रदर्शन के बावजूद कहा था कि 6 दिसंबर से शुरू होने वाले एडिलेड में गुलाबी गेंद (दिन-रात्रि) के टेस्ट के लिए घरेलू टीम में कोई बदलाव नहीं होगा. भारतीय टीम के साथ इस सप्ताह के अंत में होने वाले अभ्यास मैच के लिए जैक निस्बेट को चोटिल जेम रयान के स्थान पर प्रधानमंत्री एकादश में शामिल किया गया है.

भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर.

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments