IND vs AUS 1st T20: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की T20 सीरीज का आज आगाज होगा. पहला मुकाबला कैनबरा में खेला जाएगा. वनडे सीरीज में मिली हार का बदला लेने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया. एक दिवसीय श्रृंखला में भारत को 3-1 से हार का मुंह देखना पड़ा था. वहीं तीसरे वनडे में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से मात दी थी. इस मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली ने जबरदस्त बल्लेबाजी की थी और टीम इंडिया को क्लीन स्वीप से भी बचाया था.
बुमराह की वापसी से गेंदबाजी आक्रमण होगा मजबूत
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ब्रेक दिया गया था. वे करीब 2 सप्ताह बाद वापसी कर रहे हैं. जाहिर है उनकी वापसी से टीम इंडिया का गेंदबाजी आक्रमण मजबूत होगा. बुमराह की मौजूदगी को लेकर सूर्यकुमार यादव ने कहा है कि उनकी उपस्थिति भारत के लिए अच्छी बात है. बुमराह ने आखिरी टी20 मुकाबला एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था.
कैनबरा में कैसा है भारत का रिकॉर्ड
भारत के रिकॉर्ड की बात की जाए तो कैनबरा में टीम इंडिया ने 2016 और 2020 में 2 सीरीज अपने नाम की, वहीं 2 सीरीज ड्रा रही. अगर टी20 मुकाबलों में ओवरऑल प्रदर्शन की बात की जाए तो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 32 टी-20 मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 20 तो ऑस्ट्रेलिया ने महज 11 मैचों में जीत हासिल की है. एक मुकाबले में कोई नतीजा नहीं निकला. वहीं अगर ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 मुकाबलों की बात की जाए तो टीम इंडिया ने यहां 12 मैच खेले हैं. जिसमें भारत को 7 में जीत मिली है और ऑस्ट्रेलिया 4 में जीता है.
कैसा रहेगा पिच का मिजाज
कैनबरा की पिच की बात की जाए तो यहां स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलती है और मैच लो स्कोरिंग होते हैं. इस मैदान पर पहले और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों में 2-2 मुकाबलों में जीत हासिल की है. ऐसे में माना जा रहा है टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा.




