Saturday, December 21, 2024
Homeताजा खबरIND Vs AFG : रोहित की कप्तानी में अफगानिस्तान से पहला टी-20...

IND Vs AFG : रोहित की कप्तानी में अफगानिस्तान से पहला टी-20 मुकाबला आज मोहाली में होगा, कोहली नहीं होंगे प्लेइंग इलेवन में

मोहाली। नए साल में पहली बार टीम इंडिया अपने घर में अफगानिस्तान के साथ तीन टी-20 सीरीज को खेलने के लिए गुरुवार को मोहाली के मैदान पर उतरेगी। इस दौरान भारत की कप्तानी जहां रोहित शर्मा करेंगे, वहीं अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली पहला मुकाबला नहीं खेलेंगे। वे दूसरे और तीसरे टी-20 के लिए उपलब्ध रहेंगे। कप्तान रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जायसवाल पारी की शुरुआत करेंगे, जबकि शुभमन गिल कोहली की गैरमौजूदगी में नंबर-3 पर बैटिंग करेंगे।

Mohali: Indian cricket team head coach Rahul Dravid speaks to the media on the eve of the first T20I match against Afghanistan, in Mohali, Wednesday, Jan. 10, 2024. (PTI Photo/Kamal Kishore) (PTI01_10_2024_000224B)

भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने मोहाली में टी-20 से पहले यह जानकारी दी। द्रविड़ ने कहा- ‘विराट निजी कारणों की वजह से पहले मुकाबले के लिए उपलब्ध नहीं हैं।’ भारत और अफगानिस्तान के बीच टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला 11 जनवरी को खेला जाएगा। यह मुकाबला मोहाली के IS बिंद्रा स्टेडियम में शाम 7:00 बजे से खेला जाएगा। दूसरा मुकाबला 14 जनवरी को इंदौर में तो तीसरा मैच 17 जनवरी को बेंगलुरु में खेला जाएगा।

Mohali: India’s head coach Rahul Dravid, batting coach Vikram Rathour and captain Rohit Sharma during a practice session ahead of the first T20I cricket match against Afghanistan, in Mohali, Wednesday, Jan. 10, 2024. (PTI Photo/Kamal Kishore) (PTI01_10_2024_000237B) *** Local Caption ***

टी-20 वर्ल्ड कप से पहले भारत की आखिरी टी-20 सीरीज

टी-20 वर्ल्ड कप से पहले भारत इन्हीं 3 टी-20 मुकाबलों में खेलेगा। तीनों मुकाबले अफगानिस्तान से होंगे। इसके बाद भारत इंग्लैंड से 5 टेस्ट खेलेगा और फिर IPL शुरू हो जाएगा। IPL के मई के तीसरे सप्ताह तक चलने की उम्मीद है। टूर्नामेंट के ठीक बाद एक जून से ही वेस्टइंडीज और अमेरिका में टी-20 वर्ल्ड कप भी शुरू हो जाएगा। इसका शेड्यूल ICC ने शुक्रवार, 5 जनवरी को जारी किया था।

Mohali: Indian captain Rohit Sharma during a practice session ahead of the first T20I cricket match against Afghanistan, in Mohali, Wednesday, Jan. 10, 2024. (PTI Photo/Kamal Kishore) (PTI01_10_2024_000238B) *** Local Caption ***

यह है भारतीय टीम

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, संजू सैमसन, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आवेश खान और मुकेश कुमार।

Mohali: India Shubman Gill poses with fans during a practice session ahead of the first T20I cricket match against Afghanistan, in Mohali, Wednesday, Jan. 10, 2024. (PTI Photo/Kamal Kishore) (PTI01_10_2024_000265B)
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments