सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. इनकम टैक्स विभाग ने कैंटीन अटेंडेंट के पद पर वैकेंसी निकाली है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट tnincometax.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
Income Tax Vacancy 2024 : आवेदन की लास्ट डेट
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 22 सितंबर 2024 तय की गई है. इस तारीख के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. इसलिए इस डेट से पहले अप्लाई जरूर कर दें.
Income Tax Vacancy 2024 : शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं या इसके समकक्ष परीक्षा में उत्तीर्ण होना चाहिए. वहीं आयु सीमा की बात की जाए तो न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए. इस भर्ती में उम्र की गणना 22 सितंबर 2024 के आधार पर होगी.
Income Tax Vacancy 2024 : पदों का विवरण
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की इस भर्ती में प्रक्रिया के जरिए कुल 25 पदों पर भर्ती की जाएगी. वहीं कैटेगरी के आधार पर पदों की संख्या इस प्रकार है. अनारक्षित वर्ग के 13 पद, ओबीसी के 06 पद, EWS के 2 पद, SC के 03 पद और ST के 01 पद पर नियुक्ति की जाएगी.
Income Tax Vacancy 2024 : कितनी मिलेगी सैलरी
चयनित उम्मीदवार को सैलरी के तौर पर 18000 रुपये से लेकर 56900 रुपये प्रति माह तक का भुगतान किया जाएगा.
इस खबर को भी पढ़ें : सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड में 1180 पदों पर निकली वैकेंसी