Friday, October 3, 2025
HomeUser Interest CategoryBusinessACC Tax Penalty: आयकर विभाग ने अडानी ग्रुप को दिया बड़ा झटका,...

ACC Tax Penalty: आयकर विभाग ने अडानी ग्रुप को दिया बड़ा झटका, ACC लिमिटेड पर लगाया 23 करोड़ रुपए जुर्माना, जानें क्या है वजह

ACC Tax Penalty: आयकर विभाग ने अडानी ग्रुप की कंपनी ACC लिमिटेड पर 23.07 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। 2015-16 में आय का गलत विवरण देने पर 14.22 करोड़ और 2018-19 में आय कम बताने पर 8.85 करोड़ का दंड लगा। कंपनी ने कहा कि वह अपील दायर कर इस आदेश को चुनौती देगी और जुर्माने पर रोक की मांग करेगी। इन दंडों का वित्तीय गतिविधियों पर असर नहीं पड़ेगा।

ACC Tax Penalty: आयकर विभाग अडानी ग्रुप की कंपनी ACC लिमिटेड के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. IT विभाग ने कंपनी पर कुल 23.07 करोड़ रुपये के दो अलग-अलग जुर्माने लगाए हैं. अब कंपनी अपीलीय प्राधिकारियों के समक्ष इस जुर्माने को चुनौती देगी.

किस लिए लगाया गया जुर्माना ?

आयकर विभाग ने आकलन वर्ष 2015-16 के लिए कथित तौर पर आय का गलत विवरण प्रस्तुत करने के लिए 14.22 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. वहीं आकलन वर्ष 2018-19 के लिए आय कम बताने के मामले में 8.85 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है.

ACC ने शेयर बाजार को दी सूचना में कही ये बात

एसीसी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, ‘ कंपनी, निर्धारित समय-सीमा के भीतर आयकर आयुक्त (अपील) के समक्ष अपील दायर करके दोनों आदेशों का विरोध करेगी. साथ ही संबंधित आदेशों के तहत लगाए गए जुर्माने पर रोक लगाने की मांग करेगी. कंपनी को इन जुर्मानों के संबंध में नोटिस 1 अक्टूबर 2025 को मिले. इन दंडों का वित्तीय गतिविधि पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.

अंबुजा सीमेंट की अनुषंगी कंपनी है ACC

ACC,अडानी सीमेंट का हिस्सा अंबुजा सीमेंट की अनुषंगी कंपनी है. अंबुजा सीमेंट के पास कंपनी में 50 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी है. आयकर विभाग ने जो नोटिस भेजे हैं वह इसके उद्योगपति गौतम अदाणी के नेतृत्व वाले समूह का हिस्सा बनने से पहले की अवधि से जुड़े हैं. अडानी समूह ने 6.4 अरब अमेरिकी डॉलर के सौदे में स्विट्जरलैंड के होल्सिम समूह से अंबुजा सीमेंट्स और उसकी अनुषंगी कंपनी ACC लिमिटेड का सितंबर 2022 में अधिग्रहण किया था.

ये भी पढ़ें: Operation Sindoor को लेकर वायुसेना प्रमुख ने किया बड़ा खुलासा, बताया भारत ने कितने पाकिस्तानी लड़ाकू विमान गिराए, ‘सुदर्शन चक्र’ को लेकर दिया बड़ा अपडेट

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular