Thursday, December 26, 2024
Homeजयपुरविधायक आवास प्रोजेक्ट का लोकार्पण कार्यक्रम आज, 418 करोड़ की लागत से...

विधायक आवास प्रोजेक्ट का लोकार्पण कार्यक्रम आज, 418 करोड़ की लागत से बने है 160 फ्लैट

जयपुर। राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज राजस्थान विधानसभा विधायक आवास प्रोजेक्ट का लोकार्पण करेंगे. 418 करोड़ लागत से बनने वाले 160 फ्लैट का लोकार्पण कार्यक्रम समारोह आज शाम 6.30 पर होगा. इन फ्लैटो का निर्माण राजस्थान विधानसभा के पश्चिम गेट के सामने की ओर 55 पुराने विधायक आवासों को तोड़कर किया गया हैं. इन 6  टावरो में कुल 160 फ्लैट बनाए गए हैं. 3200 स्क्वायर फुट एरिया में 3 BHK वाले लग्जरी फ्लैट बनाए गए है जिनमें सर्वेंट क्वाटर भी है. इस प्रोजेक्ट को राजस्थान विधानसभा विधायक आवास परियोजना नाम दिया गया है.

सूत्रों के अनुसार अगले 5 महीने तक किसी विधायक को ये फ्लैट अलॉटमेंट नहीं किया जाएगा. इस साल के अंत में राजस्थान मे विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. नयी सरकार बनने के बाद ही विधायक आवासों का आवंटन जनवरी 2024 तक किया जाएगा. एक जानकारी के अनुसार 6  टावर वाले 160 फ्लैटो को अगले 5 महीने तक मेंटेन कर के रखा जाएगा. इन फ्लैटस का निर्माण राजस्थान आवासव मंडल द्वारा किया गया है. RHB कमिश्नर आईएएस पवन अरोड़ा ने बताया कि राजस्थान हाउसिंग बोर्ड ने समय से सात महीने पहले ही छह टावर वाले अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस 160 फ्लैट्स और उनके लिए दो मंजिला 637 कारों की पार्किंग का निर्माण कार्य पूरा कर लिया है। इसमें राजस्थानी बारहदरी के झरोखों से एंट्री के साथ हेरिटेज फसाड के साथ कई आलीशान सुविधाएं दी गई हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments