MS Dhoni, The Chase: क्रिकेट के मैदान पर जलवा बिखेर चुके टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अब क्या फिल्मी पर्दे पर भी धमाल मचाने वाले हैं? हाल ही में रिलीज हुए एक टीज़र ने फैंस के बीच उत्सुकता बढ़ा दी है. बॉलीवुड एक्टर आर. माधवन और धोनी ने अपने इंस्टाग्राम पर ‘द चेज’ नाम से एक टीज़र शेयर किया है. इसमें दोनों शानदार एक्शन सीक्वेंस करते हुए नज़र आ रहे हैं. वीडियो में धोनी और माधवन एक मिशन पर निकलते हैं और दुश्मनों से भिड़ते दिखते हैं. यह फिल्म है या वेबसारीज, यह टीजर में साफ नहीं हो पाया है. लेकिन धोनी का ये एक्शन अवतार देखकर फैंस बेहद एक्साइटेड हैं.
एक्शन अवतार में दिखे धोनी
इस वीडियो धोनी और आर माधवन को टास्क फोर्स ऑफिसर्स के रूप में दिखाया गया है. दोनों मिशन पर निकले हैं. वर्दी पहने दोनों सितारों की एंट्री ने फैंस के बीच उत्साह को कई गुना बढ़ा दिया है. टीजर में काला चश्मा लगाए धोनी और आर माधवन ताबड़तोड़ दुश्मनों पर गोलियां बरसा रहे हैं.
दिलचस्प बात यह है कि इस टीज़र को वसन बाला ने डायरेक्ट किया है, जो अपने अनोखे और ऑफबीट प्रोजेक्ट्स के लिए पहचाने जाते हैं। हालांकि, अब तक यह साफ नहीं हुआ है कि यह कोई फिल्म है, वेब सीरीज़ है या फिर किसी बड़े विज्ञापन कैंपेन का हिस्सा. टीज़र के अंत में केवल इतना ही लिखा गया-“Coming Soon”.
टीजर ने फैंस की बढ़ाई उत्सुकता
टीजर को आर माधवन ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है और लिखा है- एक मिशन. दो युद्धा. तैयार हो जाइए, एक जबरदस्त चेज की शुरुआत होने वाली है. जैसे ही माधवन ने वीडियो को शेयर किया वैसे ही फैंस ने तुरंत इसे शेयर करना शुरू कर दिया. कमेंट सेक्शन में फैंस के जमकर प्रतिक्रियाएं देना शुरू कर दिया. किसी ने पूछा-क्या धोनी अब फिल्म हीरो बनने जा रहे हैं ? तो किसी ने लिखा-‘थाला अब एक्शन में , क्या बात हैं!