US Strikes Venezuela: वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को पकड़कर न्यूयॉर्क ले जाए जाने के अमेरिकी सैन्य अभियान का असर कैरेबियाई क्षेत्र में हवाई यातायात पर भी पड़ा है. जिसके कारण कई उड़ानों को रद्द कर दिया गया है. अमेरिका ने शनिवार तड़के एक आश्चर्यजनक सैन्य अभियान में मादुरो और उनकी पत्नी को एक सैन्य अड्डे में स्थित उनके आवास से हिरासत में लिया और उन्हें विमान से न्यूयॉर्क लाया गया. ‘फ्लाइटरडार24 डॉट कॉम’ के अनुसार, जिस दिन यह सैन्य अभियान चला, उस दिन कोई भी वाणिज्यिक उड़ान वेनेजुएला के एयरस्पेस के ऊपर से नहीं गुजरी.
अमेरिकी सैन्य अभियान के कारण कई फ्लाइट रहीं रद्द
अमेरिकी संघीय विमानन प्रशासन (FAA) द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों के बाद प्रमुख विमानन कंपनियों ने पूर्वी कैरेबियाई क्षेत्र में सैकड़ों उड़ानें रद्द कर दीं. प्यूर्टो रिको, अरूबा और वेनेजुएला के उत्तर में स्थित लेसर एंटिल्स समूह के 12 से अधिक द्वीपों के लिए उड़ाने प्रभावित रहीं. यात्रियों को चेतावनी दी गई कि यह व्यवधान कई दिनों तक जारी रह सकता है. हालांकि, अमेरिकी परिवहन मंत्री सीन डफी ने शनिवार रात कहा कि ये प्रतिबंध स्थानीय समय (पूर्वी समय मंडल) के अनुसार आधी रात को समाप्त हो जाएंगे और विमानन कंपनियां रविवार से सामान्य परिचालन फिर से शुरू कर सकेंगी
साउथवेस्ट एयरलाइंस ने की अतिरिक्त फ्लाइट की व्यवस्था
‘साउथवेस्ट एयरलाइंस’ ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर उसने प्यूर्टो रिको के लिए रविवार को आने-जाने की 6 अतिरिक्त उड़ानों और सोमवार को 8 अतिरिक्त उड़ानों की व्यवस्था की है. इसके अलावा अरूबा के लिए रविवार को 2 अतिरिक्त उड़ानें भी निर्धारित की गई हैं.
उड़ाने रद्द होने से बड़ी संख्या में यात्री फंसे
अरूबा के क्वीन बीट्रिक्स एयरपोर्ट के अधिकारियों ने कहा कि उड़ानें रद्द होने के कारण बड़ी संख्या में यात्री फंस गए हैं, लेकिन उम्मीद है कि रविवार से हालात सामान्य हो जाएंगे. वेनेजुएला के तट से करीब 24 किलोमीटर (15 मील) दूर स्थित अरूबा अमेरिकी पर्यटकों के लिए छुट्टियां मनाने का लोकप्रिय गंतव्य है.




