Sunday, December 22, 2024
HomeNational NewsJEE Main 2024 Result : जेईई मेंस परीक्षा का परिणाम घोषित, 56...

JEE Main 2024 Result : जेईई मेंस परीक्षा का परिणाम घोषित, 56 परीक्षार्थियों ने हासिल किया 100 NTA स्कोर,जानें पूरा रिजल्ट

नई दिल्ली, राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने बुधवार को इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए हुई जेईई-मुख्य परीक्षा के परिणाम घोषित किए, जिसमें 56 परीक्षार्थियों ने पूरा 100 एनटीए स्कोर हासिल किया.ऐसा करने वाले परीक्षार्थियों में सबसे अधिक तेलंगाना से हैं.एनटीए ने कहा कि परीक्षा में अनुचित तरीकों के इस्तेमाल को लेकर 39 परीक्षार्थियों के जेईई-मुख्य परीक्षा देने पर 3 साल का प्रतिबंध लगाया गया है. 10 लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी.

कहां कितने छात्रों ने हासिल किया पूरा 100 एनटीए स्कोर

तेलंगाना के सर्वाधिक 15, आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र के 7-7 और दिल्ली के 6 परीक्षार्थियों ने पूरा 100 एनटीए स्कोर हासिल किया.परीक्षा असमिया, बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, डी, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में आयोजित की गई थी.

परीक्षा का कहां-कहां हुआ आयोजन

परीक्षा भारत के अलावा मनामा, दोहा, दुबई, काठमांडू, मस्कट, रियाद, शारजाह, सिंगापुर, कुवैत सिटी, कुआलालंपुर, लागोस/अबूजा, कोलंबो, जकार्ता, मॉस्को, ओटावा, पोर्ट लुइस, बैंकॉक, वाशिंगटन डी.सी, अबूधाबी, हांगकांग और ओस्लो में भी आयोजित की गई थी.

परीक्षा का पहला संस्करण जनवरी-फरवरी में जबकि दूसरा संस्करण अप्रैल में आयोजित किया गया था.जेईई-मुख्य परीक्षा 1 और 2 के परिणामों के आधार पर, परीक्षार्थियों को जेईई-एडवांस्ड परीक्षा में बैठने के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाता है.जेईई-एडवांस्ड 23 प्रमुख भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईटी) में प्रवेश के लिए होने वाली परीक्षा है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments