IIFA OTT Awards 2025 Winner List: अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार (IIFA) डिजिटल पुरस्कार 2025 में फिल्म निर्माता इम्तियाज अली की ‘अमर सिंह चमकीला’ और वेब सीरीज ‘पंचायत’ के तीसरे सीजन ने कई अवॉर्ड अपने नाम किए. इस साल जयपुर में आयोजित हो रहे IIFA के 25वें संस्करण का आगाज शनिवार को हुआ. सितारों से सजी शाम में नोरा फतेही, सचिन-जिगर, श्रेया घोषाल और मीका सिंह ने शानदार प्रस्तुति दी. इस शाम की मेजबानी अपारशक्ति खुराना, विजय वर्मा और अभिषेक बनर्जी ने की. इस बीच विजेताओं के नाम की लिस्ट भी सामने आई है. आइए आपको बताते हैं किन कलाकारों को मिले अवॉर्ड्स
फिल्म केटेगरी में इन स्टार्स को मिले अवॉर्ड
बेस्ट फिल्म: अमर सिंह चमकीला
लीड रोल में एक्टिंग, फीमेल (फिल्म): कृति सेनन, दो पत्ती
लीड रोल में एक्टिंग, मेल (फिल्म): विक्रांत मैसी, सेक्टर 36
बेस्ट डायरेक्टर (फिल्म): इम्तियाज अली, अमर सिंह चमकीला
सपोर्टिंग रोल में एक्टिंग, फीमेल (फिल्म): अनुप्रिया गोयनका, बर्लिन
सपोर्टिंग रोल में एक्टिंग, मेल (फिल्म): दीपक डोबरियाल, सेक्टर 36
बेस्ट कहानी मूल (फिल्म): कनिका ढिल्लों, दो पत्ती
सीरीज केटेगरी में इन कलाकारों को मिले अवॉर्ड
बेस्ट सीरीज: पंचायत सीजन 3
लीड रोल में एक्टिंग, फीमेल (सीरीज): श्रेया चौधरी, बंदिश बैंडिट्स सीजन 2
लीड रोल में एक्टिंग, मेल (सीरीज): जितेंद्र कुमार, पंचायत सीजन 3
डायरेक्टर (सीरीज): दीपक कुमार मिश्रा, पंचायत सीजन 3
सपोर्टिंग रोल में एक्टिंग, फीमेल (सीरीज): संजीदा शेख, हीरामंडी: द डायमंड बाजार
सपोर्टिंग रोल में परफॉरमेंस, मेल (सीरीज): फैजल मलिक, पंचायत सीजन 3
बेस्ट रियलिटी या बेस्ट नॉन-स्क्रिप्टेड सीरीज: फैबुलस लाइव्स vs बॉलीवुड वाइव्स
बेस्ट डॉक्यूसीरीज/डॉक्यू फिल्म: यो यो हनी सिंह: फेमस
बेस्ट टाइटल ट्रैक: अनुराग सैकिया, मिसमैच्ड सीजन 3 से इश्क है
बेस्ट कहानी ओरिजिनल (सीरीज): कोटा फैक्ट्री सीजन 3
शोले की 50वीं एनिवर्सरी पर खास समारोह
बता दें कि 9 मार्च यानी आज शाम IIFA अवार्ड्स 2025 में प्रतिष्ठित फिल्म शोले की 50वीं एनिवर्सरी पर खास समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसकी विशेष स्क्रीनिंग राज मंदिर सिनेमा में की जाएगी. दिग्गज MMA फाइटर और कॉम्बैट स्पोर्ट्स के दिग्गज एंथनी पेटिस भी विशेष रूप से शामिल होंगे.
बड़े पर्दे के अवॉर्ड्स का आज होगा ऐलान
जानकारी के मुताबिक, डिजिटल अवॉर्ड्स के बाद अब बड़े पर्दे पर अपनी शानदार अदाकारी का जलवा बिखेरने वाले कलाकारों के नाम का ऐलान किया जाएगा. बता दें कि इस बार इस शो को होस्ट करने का जिम्मा कार्तिक आर्यन और करण जौहर को दिया गया है. अब हर किसी की नजरें आज के दिन पर टिकी हुई हैं।