Thursday, December 19, 2024
Homeताजा खबरDelhi Airport: दिल्ली एयरपोर्ट पर झूठी बम की धमकी मामले में नाबालिग...

Delhi Airport: दिल्ली एयरपोर्ट पर झूठी बम की धमकी मामले में नाबालिग गिरफ्तार,बताया क्यों भेजा था ऐसा ई-मेल

नई दिल्ली, दिल्ली हवाई अड्डे को ई-मेल भेजकर, दुबई जाने वाले विमान में बम रखे होने की झूठी सूचना देने के आरोप में 13 वर्षीय एक लड़के को पकड़ा गया. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी.पुलिस उपायुक्त (आईजीआई हवाई अड्डा) ऊषा रंगनानी ने बताया कि लड़के ने कुछ दिन पहले बम की झूठी सूचना देते हुए फोन करने वाले एक अन्य किशोर से जुड़ी खबरों से प्रभावित होकर महज मजाक में ई-मेल भेजा था.

दुबई की फ्लाइट में दी थी बम होने की धमकी

रंगनानी ने बताया कि यह घटना सोमवार को हुई थी, जब 18 जून को दुबई जाने वाले विमान में बम रखे होने की धमकी के संबंध में एक शिकायत दर्ज की गई.उन्होंने बताया कि शिकायत के आधार पर एक प्राथमिकी दर्ज की गई और जांच शुरू की गई.यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी दिशा निर्देश, प्रोटोकॉल और मानक संचालन प्रक्रियाओं का पालन किया गया.उन्होंने कहा,’हवाई अड्डे को हाई अलर्ट पर रखा गया और आपात स्थिति की घोषणा की गई

ई-मेल भेजकर हटा दी आईडी

रंगनानी ने बताया कि हालांकि, जांच के दौरान सूचना झूठी साबित हुई.उन्होंने कहा,’जांच के दौरान यह पता चला कि ई-मेल भेजने के तुरंत बाद ई-मेल आईडी हटा दी गई.यह पता चला कि ई-मेल उत्तरांचल के पिथौरागढ़ से भेजा गया.’डीसीपी रंगनानी ने बताया कि एक दल भेजा गया और लड़के को फर्जी ईमेल भेजने के आरोप में पकड़ लिया गया.

माता पिता ने पढ़ने के लिए दिलाया था फोन

उन्होंने कहा,’लड़के ने पुलिस दल का बताया कि उसके माता-पिता ने पढ़ाई के उद्देश्य से उसे एक मोबाइल फोन दिया था जिससे उसने ई-मेल भेजा और बाद में अपनी आईडी हटा दी.उसने अपने माता-पिता को इसकी जानकारी नहीं दी क्योंकि वह डर गया था.उसे पकड़ लिया गया और बाद में उसके माता-पिता को सौंप दिया गया.’

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments