Thursday, July 3, 2025
HomeNational Newsभारत की सबसे बड़ी बैटरी ऊर्जा भंडारण परियोजना के लिए इंडीग्रिड को...

भारत की सबसे बड़ी बैटरी ऊर्जा भंडारण परियोजना के लिए इंडीग्रिड को 460 करोड़ रुपये देगी इंटरनेशनल फाइनेंस कॉरपोरेशन

विश्व बैंक समूह के सदस्य इंटरनेशनल फाइनेंस कॉरपोरेशन (आईएफसी) ने बृहस्पतिवार को गुजरात में भारत की सबसे बड़ी एकल आधार पर बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली परियोजना के निर्माण के लिए इंडीग्रिड को 460 करोड़ रुपये देने की प्रतिबद्धता जताई।

नई दिल्ली। विश्व बैंक समूह के सदस्य अंतरराष्ट्रीय वित्त निगम (आईएफसी) ने बृहस्पतिवार को गुजरात में भारत की सबसे बड़ी एकल आधार पर बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली परियोजना के निर्माण के लिए इंडीग्रिड को 460 करोड़ रुपये देने की प्रतिबद्धता जताई। संयुक्त बयान में कहा गया कि इस परियोजना को ग्रिड स्थिरता को बढ़ाकर और अधिकतम मांग के दौरान विश्वसनीय बिजली उपलब्ध कराकर राज्य के स्वच्छ ऊर्जा लक्ष्यों का समर्थन करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए डिजायन किया गया है।

बयान के अनुसार, 5.5 करोड़ डॉलर (लगभग 460 करोड़ रुपये) का दीर्घकालिक वित्तपोषण सूचीबद्ध गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर के माध्यम से किया जाएगा, जिसमें आईएफसी के अपने खाते से 3.85 करोड़ डॉलर और स्वच्छ प्रौद्योगिकी कोष से 1.65 करोड़ डॉलर का रियायती समर्थन शामिल होगा, जो विश्व बैंक द्वारा संचालित जलवायु निवेश निधि ढांचे के तहत बहु-दाता ट्रस्ट कोषों में से एक है।

दक्षिण एशिया के लिए आईएफसी के क्षेत्रीय निदेशक इमाद एन फाखौरी ने कहा, विश्वसनीय, सस्ती बिजली तक पहुंच का विस्तार करना विकास और उभरते बाजारों में आईएफसी के मिशन का केंद्र है। बैटरी ऊर्जा भंडारण भारत के ऊर्जा मिश्रण में विविधता लाने और मांग के उच्चतम होने पर स्वच्छ बिजली उपलब्ध कराने के लिए महत्वपूर्ण है।

संयुक्त बयान में कहा गया कि भारत में पर्यावरण अनुकूल और समावेशी बुनियादी ढांचे को आगे बढ़ाने में इंडीग्रिड, आईएफसी का एक विश्वसनीय साझेदार रहा है। बयान के अनुसार, हालिया निवेश 2030 तक 100 गीगावाट नवीकरणीय क्षमता हासिल करने के गुजरात के लक्ष्य का समर्थन करता है और अन्य राज्यों के लिए एक अनुकरणीय मॉडल स्थापित करता है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत का बिजली क्षेत्र संरचनात्मक बदलाव के दौर से गुजर रहा है, क्योंकि देश 2030 तक 500 गीगावाट स्वच्छ ऊर्जा क्षमता के अपने लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular