Pakistan-Afghanistan Tension : पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच हाल ही में हुई झड़पों के बाद तनाव एकबार फिर से बढ़ गया है। पाकिस्तान के राजनेता अफगान-तालिबान को लगातार धमकियां दे रहे है। हाल ही में इस्तांबुल में हुई 4 दिन की शांति वार्ता बिना किसी नतीजे के खत्म होने के बाद पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने अफगान तालिबान को खुली धमकी दी है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर पाकिस्तान पर आतंकवादी हमला होता है, तो तालिबान को ‘मिटा दिया जाएगा’ और उन्हें एक बार फिर गुफाओं में छिपना पड़ेगा।
इस वजह से भड़के के रक्षा मंत्री आसिफ
यह बयान तब आया जब पाकिस्तान की यह मांग रही कि अफगान तालिबान अपने देश में छिपे उन आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करें, जो अफगान धरती का इस्तेमाल पाकिस्तान में आतंकी हमलों के लिए कर रहे हैं। आसिफ ने सोशल मीडिया पर कहा कि पाकिस्तान ने भाईचारे वाले देशों के आग्रह पर वार्ता का मौका दिया, लेकिन अफगान अधिकारियों के जहरीले बयानों ने उनके विभाजित और छलपूर्ण रवैये को उजागर कर दिया है।

पाक रक्षा मंत्री ने दी तालिबान को धमकी
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने अफगान तालिबान को तीखी चेतावनी दी है। आसिफ ने कहा कि तालिबान शासन को खत्म करने के लिए पाकिस्तान को अपने पूरे शस्त्रागार का एक छोटा हिस्सा भी इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उन्होंने कहा, अगर तालिबान अपनी हरकतों से बाज नहीं आए, तो दुनिया एक बार फिर तोरा बोरा जैसी भगदड़ देखेगी। रक्षा मंत्री ने आरोप लगाया कि तालिबान शासन के अंदर मौजूद युद्ध भड़काने वाले तत्वों ने पाकिस्तान के संकल्प और हौसले को गलत समझा है। उन्होंने दो-टूक कहा कि अगर तालिबान लड़ाई चाहता है, तो दुनिया देखेगी कि उनके सारे दावे सिर्फ दिखावा और धमकियों तक सीमित हैं। आसिफ का यह बयान दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव की गहराई को और उजागर करता है।
पाकिस्तान ने तालिबान को ललकारा
ख्वाजा आसिफ ने तालिबान को ललकारा है कि अब पाकिस्तान उनके विश्वासघात और उपहास को और नहीं सहेगा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में किसी भी आतंकी या आत्मघाती हमले की कीमत उन्हें बहुत भारी चुकानी पड़ेगी। वे चाहें तो हमारी ताकत की परीक्षा ले लें, लेकिन यह उनके अपने विनाश का कारण बनेगा।




