नई दिल्ली, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि अगर लोकसभा चुनाव के परिणाम की घोषणा के बाद ‘इंडिया’ गठबंधन सत्ता में आता है तो वह 5 जून को तिहाड़ जेल से बाहर आ जाएंगे.कथित दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से जुड़े एक धनशोधन मामले में गिरफ्तार केजरीवाल को लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए उच्चतम न्यायालय ने 1 जून तक अंतरिम जमानत दी है.न्यायालय के आदेश के अनुसार उन्हें 2 जून को आत्मसमर्पण करना होगा और जेल वापस जाना होगा.लोकसभा चुनाव के 7वें और अंतिम चरण के तहत 1 जून को मतदान होगा और मतगणना एक साथ 4 जून को होगी.
”मोदी जी मुझ पर नजर रख रहे थे”
केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के पार्षदों को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि तिहाड़ में हिरासत के दौरान उन्हें अपमानित करने के प्रयास किए गए.उन्होंने दावा किया,”तिहाड़ में मेरी कोठरी में 2 सीसीटीवी कैमरे थे और 13 अधिकारी उनकी फीड पर नजर रख रहे थे.बताया गया कि CCTV फुटेज प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) को भी दिया गया था.मोदी जी मुझ पर नजर रख रहे थे. मुझे पता नहीं कि मोदी जी को मुझसे क्या परेशानी है.”
”मैं जेल के अंदर 4 जून को चुनाव परिणाम देखूंगा”
केजरीवाल ने कहा,”मुझे 2 जून को जेल वापस जाना होगा.मैं जेल के अंदर 4 जून को चुनाव परिणाम देखूंगा.अगर ‘इंडिया’ गठबंधन सत्ता में आता है तो 5 जून को मैं वापस आऊंगा.मुख्यमंत्री ने रविवार को पार्टी के विधायकों से मुलाकात की थी.