AIIMS ICMR Report On Covid Vaccine: भारत में कम उम्र में हार्ट अटैक के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं. जिसके बाद लगातार ये दावा किया जा रहा है कि इसकी वजह कोरोना वैक्सीन है. लेकिन अब ICMR और AIIMS की ताजा रिपोर्ट में कहा गया है कि कोविड 19 वैक्सीन और हार्ट अटैक के बीच कोई सीधा संबंध नहीं है. दोनों शीर्ष संस्थानों ने साफ किया है कि कोविड वैक्सीन लगाने और युवाओं की अचानक हो रही मौतों में कोई सीधा लिंक नहीं है.
ICMR ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एपिडेमियोलॉजी के साथ मिलकर यह अध्ययन किया है. इस स्टडी में 18 से 45 साल के लोगों का डेटा शामिल किया गया है. यह अध्ययन मई से अगस्त 2023 के बीच 19 राज्यों के 47 अस्पतालों में हुआ. जिसके बाद यह निष्कर्ष निकाला गया कि कोविड वैक्सीन और अचानक हो रही मौतों के बीच कोई लिंक नहीं है.
अचानक हो रही मौतों के पीछे हो सकते ये कारण
रिपोर्ट के मुताबिक, अचानक मौतें कई तरह के कारकों के कारण हो सकती हैं, जिनमें आनुवंशिकी, जीवनशैली, पहले से मौजूद बीमारियां और कोविड के बाद की जटिलताएं शामिल हैं. इसके अलावा तनाव, धूम्रपान, फिजिकल एक्टिविटी की कमी जैसे कई कारण शरीर पर प्रभाव डाल सकते हैं. जिससे कार्डियक अरेस्ट जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बयान में कही ये बात
इस रिपोर्ट का हवाला देते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने बयान जारी किया है जिसमें कहा है कि कोविड के बाद वयस्कों में अचानक होने वाली मौतों पर ICMR और एम्स द्वारा किए गए व्यापक अध्ययनों ने निर्णायक रूप से स्थापित किया है कि कोविड-19 टीकों और अचानक होने वाली मौतों के बीच कोई संबंध नहीं है. आईसीएमआर और राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (NCDC) द्वारा किए गए अध्ययनों ने पुष्टि की है कि भारत में कोविड-19 टीके सुरक्षित और प्रभावी हैं, जिनमें गंभीर दुष्प्रभावों के अत्यंत दुर्लभ मामले हैं. अचानक हृदय संबंधी मौतें कई तरह के कारकों के कारण हो सकती हैं, जिनमें आनुवंशिकी, जीवनशैली, पहले से मौजूद बीमारियाँ और कोविड के बाद की जटिलताएं शामिल हैं.
Extensive studies by ICMR (Indian Council of Medical Research) and AIIMS on sudden deaths among adults post-COVID have conclusively established no linkage between COVID-19 vaccines and sudden deaths: Ministry of Health and Family Welfare.
— ANI (@ANI) July 2, 2025
Studies by ICMR and the National Centre… pic.twitter.com/f5NcZ9x1Oq
इसे भी पढ़ें: Stock Market Today: शेयर बाजार हरे निशान पर खुला, Sensex 236 अंक उछला, निफ्टी 25,600 के पार, इन शेयर में फायदा और नुकसान