Saturday, July 26, 2025
HomePush NotificationCorona Vaccine: क्या युवाओं में हार्ट अटैक से हो रही मौतों के...

Corona Vaccine: क्या युवाओं में हार्ट अटैक से हो रही मौतों के लिए कोविड-19 वैक्सीन जिम्मेदार ? ICMR और AIIMS की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

AIIMS और ICMR की ताजा रिपोर्ट में बताया गया है कि कोविड-19 वैक्सीन और युवाओं में अचानक हार्ट अटैक या मौत के बीच कोई सीधा संबंध नहीं है.

AIIMS ICMR Report On Covid Vaccine: भारत में कम उम्र में हार्ट अटैक के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं. जिसके बाद लगातार ये दावा किया जा रहा है कि इसकी वजह कोरोना वैक्सीन है. लेकिन अब ICMR और AIIMS की ताजा रिपोर्ट में कहा गया है कि कोविड 19 वैक्सीन और हार्ट अटैक के बीच कोई सीधा संबंध नहीं है. दोनों शीर्ष संस्थानों ने साफ किया है कि कोविड वैक्सीन लगाने और युवाओं की अचानक हो रही मौतों में कोई सीधा लिंक नहीं है.

ICMR ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एपिडेमियोलॉजी के साथ मिलकर यह अध्ययन किया है. इस स्टडी में 18 से 45 साल के लोगों का डेटा शामिल किया गया है. यह अध्ययन मई से अगस्त 2023 के बीच 19 राज्यों के 47 अस्पतालों में हुआ. जिसके बाद यह निष्कर्ष निकाला गया कि कोविड वैक्सीन और अचानक हो रही मौतों के बीच कोई लिंक नहीं है.

अचानक हो रही मौतों के पीछे हो सकते ये कारण

रिपोर्ट के मुताबिक, अचानक मौतें कई तरह के कारकों के कारण हो सकती हैं, जिनमें आनुवंशिकी, जीवनशैली, पहले से मौजूद बीमारियां और कोविड के बाद की जटिलताएं शामिल हैं. इसके अलावा तनाव, धूम्रपान, फिजिकल एक्टिविटी की कमी जैसे कई कारण शरीर पर प्रभाव डाल सकते हैं. जिससे कार्डियक अरेस्ट जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बयान में कही ये बात

इस रिपोर्ट का हवाला देते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने बयान जारी किया है जिसमें कहा है कि कोविड के बाद वयस्कों में अचानक होने वाली मौतों पर ICMR और एम्स द्वारा किए गए व्यापक अध्ययनों ने निर्णायक रूप से स्थापित किया है कि कोविड-19 टीकों और अचानक होने वाली मौतों के बीच कोई संबंध नहीं है. आईसीएमआर और राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (NCDC) द्वारा किए गए अध्ययनों ने पुष्टि की है कि भारत में कोविड-19 टीके सुरक्षित और प्रभावी हैं, जिनमें गंभीर दुष्प्रभावों के अत्यंत दुर्लभ मामले हैं. अचानक हृदय संबंधी मौतें कई तरह के कारकों के कारण हो सकती हैं, जिनमें आनुवंशिकी, जीवनशैली, पहले से मौजूद बीमारियाँ और कोविड के बाद की जटिलताएं शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें: Stock Market Today: शेयर बाजार हरे निशान पर खुला, Sensex 236 अंक उछला, निफ्टी 25,600 के पार, इन शेयर में फायदा और नुकसान

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular