Wednesday, January 22, 2025
Homeखेल-हेल्थICC Test Rankings: जसप्रीत बुमराह की बादशाहत खत्म, यशस्वी जायसवाल टॉप थ्री...

ICC Test Rankings: जसप्रीत बुमराह की बादशाहत खत्म, यशस्वी जायसवाल टॉप थ्री में पहुंचे, विराट कोहली और ऋषभ पंत टॉप 10 से बाहर

दुबई, 30 अक्टूबर (भाषा) दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा बुधवार को जारी ICC (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) पुरुष टेस्ट खिलाड़ी रैंकिंग में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को पछाड़कर शीर्ष गेंदबाज बन गए. मौजूदा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के दौरान शानदार लय में चल रहे दायें हाथ के गेंदबाज रबाडा ने हाल ही में मीरपुर में बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में 9 विकेट झटक कर इस प्रारूप में अपने 300 विकेट पूरे किए थे. दक्षिण अफ्रीका ने मीरपुर में खेले गए इस मैच को 7 विकेट से जीता था.

बुमराह और अश्विन रैंकिंग में इस स्थान पर पहुंचे

बुमराह न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे में खेले गए भारत के दूसरे टेस्ट मैच में एक भी विकेट लेने नाकाम रहे थे. वह दो स्थान नीचे खिसककर तीसरे पायदान पर आ गए है. ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड दूसरे स्थान पर हैं.भारत के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भी 2 स्थान के नुकसान के साथ चौथी रैंकिंग पर खिसक गए हैं. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस भी शीर्ष 5 गेंदबाजों में शामिल हैं. रावलपिंडी में हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट में बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले पाकिस्तान के स्पिनर नोमान अली शीर्ष 10 में नए सदस्य है .

मिचेल सेंटनर की रैंकिंग में 30 स्थान का सुधार

भारत पर ऐतिहासिक श्रृंखला जीत के दौरान न्यूजीलैंड के नायक बन कर उभरे मिचेल सेंटनर ने अपनी रैंकिंग में 30 स्थान की सुधार की. पुणे टेस्ट में 13 विकेट लेने वाला यह स्पिनर रैकिंग में 44वें स्थान पर पहुंच गया है.

यशस्वी जायसवाल तीसरे स्थान पर पहुंचे

बल्लेबाजों की सूची में युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल पुणे में न्यूजीलैंड के खिलाफ 30 और 77 रनों के योगदान के बाद एक पायदान ऊपर तीसरे स्थान पर पहुंच गए. वह इस प्रारूप में भारत के शीर्ष रैंक के बल्लेबाज बने हुए हैं.

ऋषभ पंत और विराट कोहली टॉप 10 से बाहर

विस्फोटक विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत और विराट कोहली की बल्लेबाजी रैंकिंग में गिरावट आई है. पंत जहां 5 स्थान गिरकर 11वें स्थान पर हैं, वहीं कोहली 6 स्थान फिसलकर 14वें स्थान पर हैं.

इन खिलाड़ियों की रैंकिंग में सुधार

न्यूजीलैंड के डेवोन कोन्वे (आठ पायदान ऊपर 28वें), टॉम लाथम (छह पायदान ऊपर 34वें) और ग्लेन फिलिप्स (16 पायदान ऊपर 45वें) और दक्षिण अफ्रीका के काइल वेरिन (14 पायदान ऊपर 32वें) ने इस रैंकिंग में महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की है.

ऑलराउंडर की लिस्ट में नंबर 1 पर रविंद्र जडेजा

भारत के रविंद्र जडेजा (नंबर एक) और अश्विन (नंबर दो) टेस्ट हरफनमौला खिलाड़ियों की रैंकिंग में शीर्ष पर अच्छी बढ़त बनाए हुए हैं. बांग्लादेश के स्टार मेहदी हसन दो स्थान के फायदे से तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन किया था.

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments