Tuesday, November 25, 2025
HomePush NotificationT20 World Cup 2026: आईसीसी ने जारी किया टी20 वर्ल्ड कप का...

T20 World Cup 2026: आईसीसी ने जारी किया टी20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल, इस दिन खेला जायेगा भारत-पाकिस्तान का हाई वोल्टेज मुकाबला

आईसीसी ने टी-20 वर्ल्ड कप 2026 का शेड्यूल जारी किया, जिसमें भारत-पाकिस्तान का बड़ा मुकाबला 15 फरवरी को कोलंबो में तय है। भारत-श्रीलंका में होने वाले टूर्नामेंट में 29 दिनों में 55 मैच खेले जाएंगे। ओपनिंग मैच भारत बनाम अमेरिका होगा, जबकि फाइनल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। 20 टीमों के इस टूर्नामेंट में रोहित शर्मा को ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है।

T20 World Cup 2026 : आईसीसी ने टी-20 वर्ल्ड कप 2026 का शेड्यूल जारी कर दिया है। भारत और पाकिस्तान के बीच ग्रुप स्टेज का हाई वोल्टेज मुकाबला 15 फरवरी को कोलंबो में खेला जायेगा। इस इवेंट के भारत और श्रीलंका में 7 शहरों के 8 वेन्यू पर खेला जायेगा। 29 दिन में 55 मैच होंगे। भारत के वर्ल्ड कप विनिंग कैप्टन रोहित शर्मा को टूर्नामेंट का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया।

मुंबई में आईसीसी की सेरेमनी हुई, कमेटी ने कहा है कि ओपनिंग मैच भारत और अमेरिका के बीच होगा। ग्रुप स्टेज में हर दिन 3 मैच खेले जाएंगे। फाइनल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। यदि पाकिस्तान ने नॉकआउट राउंड में एंट्री की तो मैच श्रीलंका में होंगे। टूर्नामेंट में 20 टीमें हैं, जिन्हें 4 अलग-अलग ग्रुपों में बांटा गया।

जानिए किस ग्रुप में कौनः

ग्रुप ए – भारत, पाकिस्तान, नामीबिया, नीदरलैंड, संयुक्त राज्य अमेरिका
ग्रुप बी – ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, जिम्बाब्वे, आयरलैंड, ओमान
ग्रुप सी – इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश, इटली, नेपाल
ग्रुप डी – न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान, संयुक्त अरब अमीरात, कनाडा

8 वेन्यू पर होगा टी20 वर्ल्ड कप 2026

जय शाह ने ऐलान किया कि यह पूरा टूर्नामेंट 8 वेन्यू पर खेला जाएगा. इसमें 5 भारत के होंगे, जबकि 3 वेन्यू श्रीलंका के होंगे जहां वर्ल्ड कप के मैच होंगे।

भारत

अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली।

ईडन गार्डन्स, कोलकाता।

एम. ए. चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई।

नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद।

वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई।

श्रीलंका

पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, कैंडी।

आर. प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो।

सिनालेस स्पोर्ट्स क्लब, कोलंबो।

टूर्नामेंट में 20 टीमें होंगी शामिल

2026 का टी-20 विश्व कप लगातार दूसरी बार 20 टीमों के साथ खेला जाएगा। यह आईसीसी की उस वैश्विक रणनीति का हिस्सा है, जिसके जरिए क्रिकेट को दुनिया के हर कोने तक ले जाने की कोशिश की जा रही है। पिछली बार टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका को हराकर खिताब जीता था, जिससे टूर्नामेंट के अगले संस्करण के लिए उत्साह पहले से कहीं अधिक बढ़ गया है।

आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2026 की टीमें

भारत, श्रीलंका, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, अमेरिका, वेस्टइंडीज, आयरलैंड, न्यूज़ीलैंड, पाकिस्तान, कनाडा, इटली, नीदरलैंड, नामीबिया, ज़िम्बाब्वे, नेपाल, ओमान, यूएई।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular