Tuesday, September 16, 2025
HomePush NotificationICC ने नहीं मानी PCB की बात, मैच रैफरी पाइक्रॉफ्ट को हटाने...

ICC ने नहीं मानी PCB की बात, मैच रैफरी पाइक्रॉफ्ट को हटाने की मांग खारिज, अब क्या Asia Cup से हटेगा पाकिस्तान ?

No Handshake Controversy: आईसीसी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की उस मांग को खारिज कर दिया जिसमें एशिया कप मैच रैफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने की बात कही गई थी। PCB ने आरोप लगाया था कि पाइक्रॉफ्ट ने भारत-पाक टॉस के दौरान पाक कप्तान को हाथ न मिलाने के लिए कहा और इसी को लेकर शिकायत की थी।

No Handshake Controversy: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने मंगलवार को पाकिस्तान की उस मांग को खारिज कर दिया जिसमें उसने एशिया कप के लिए अधिकारियों के पैनल से मैच रैफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने की मांग की थी. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने हालांकि भारत के खिलाफ मैच के बाद ‘हाथ नहीं मिलाने’ के विवाद के लिए जिम्बाब्वे के रैफरी को जिम्मेदार ठहराते हुए कथित तौर पर टूर्नामेंट से हटने की धमकी दी है.

PCB ने लगाया था ये आरोप

PCB ने ICC को शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया था कि पाइक्रॉफ्ट ने रविवार को एशिया कप मैच में टॉस के समय पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा से भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव से हाथ नहीं मिलाने के लिए कहा था. ICC के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया, ‘कल देर रात ICC ने पीसीबी को जवाब भेजा था कि पाइक्रॉफ्ट को नहीं हटाया जाएगा और उनकी याचिका खारिज कर दी गई है.’

भारत की 7 विकेट से जीत के बाद सूर्यकुमार और उनकी टीम ने पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया था.

पाइक्रॉफ्ट ICC एलीट पैनल के सबसे सीनियर मैच रैफरी में से एक

जिंबाब्वे के 69 वर्षीय पाइक्रॉफ्ट बुधवार को UAE के खिलाफ पाकिस्तान के ग्रुप चरण के अंतिम मैच में रैफरी होंगे. पाइक्रॉफ्ट ICC एलीट पैनल के सबसे सीनियर मैच रैफरी में से एक हैं जिन्होंने 695 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों (पुरुष और महिला वर्ग के तीनों प्रारूप में) में अधिकारी की भूमिका निभाई है

पाकिस्तान ने मैच रैफरी पाइक्रॉफ्ट पर लगाया ये आरोप

पाकिस्तानी टीम के मैनेजर नावेद चीमा ने भी एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) में शिकायत दर्ज कराई थी. इसमें आरोप लगाया गया था कि पाइक्रॉफ्ट के जोर देने पर ही रविवार को दोनों कप्तानों के बीच टीम की जानकारी का आदान-प्रदान नहीं किया गया जैसा कि आमतौर पर होता है. विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है कि यह स्थिति PCB के क्रिकेट परिचालन निदेशक उस्मान वाल्हा की वजह से पैदा हुई जिन्होंने अपने कप्तान को टूर्नामेंट के दौरान लागू होने वाले नियमों के बारे में जानकारी नहीं दी.

उस्मान वाल्हा को किया गया बर्खास्त

पता चला है कि PCB के नाराज प्रमुख मोहसिन नकवी ने राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और उसके कप्तान को हुई शर्मिंदगी के लिए सोमवार को वाल्हा को बर्खास्त करने का आदेश दिया. नकवी एसीसी के मौजूदा अध्यक्ष भी हैं. विश्वस्त सूत्रों के अनुसार यह वाल्हा की जिम्मेदारी थी कि वह सलमान को ‘हाथ नहीं मिलाने’ की नीति के बारे में सूचित करें लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया और पाकिस्तानी कप्तान को इसकी कोई जानकारी नहीं थी.

मांग खारिज, अब क्या एशिया कप से हटेगा पाकिस्तान ?

पीसीबी के एक सूत्र ने कहा, ‘वाल्हा को टॉस के समय ही बयान जारी कर देना चाहिए था जब दोनों कप्तानों ने हाथ नहीं मिलाया था. नकवी जाहिर तौर पर गुस्से में थे क्योंकि उन्होंने इस मामले को अच्छी तरह नहीं संभाला.’ पीसीबी चाहता था कि पाइक्रॉफ्ट को पूरे टूर्नामेंट से हटा दिया जाए लेकिन अब यह देखना दिलचस्प होगा कि भारत के जय शाह की अध्यक्षता वाली ICC द्वारा उनकी मांग को सिरे से खारिज करने के बाद वे खेलना जारी रखते हैं या नहीं.

PCB सम्मानजनक समाधान निकालने की कोशिश में

माना जा रहा है कि PCB एक सम्मानजनक समाधान निकालने की कोशिश कर रहा है जिसके तहत वह चाहता है कि पाइक्रॉफ्ट उनके मैचों में मैच रैफरी की भूमिका नहीं निभाएं. पीसीबी ने यह भी प्रस्ताव दिया है कि बुधवार को UAE के खिलाफ मैच में रिची रिचर्डसन रैफरी की भूमिका निभाए लेकिन ऐसा होगा या नहीं यह बड़ा सवाल है.

ये भी पढ़ें: ED Summons Robin Uthappa: सुरेश रैना, शिखर धवन के बाद अब ED ने रॉबिन उथप्पा को किया तलब, अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप मामले में होगी पूछताछ

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular