Wednesday, November 19, 2025
HomeUser Interest CategoryIPL-CricketICC Ranking: रोहित शर्मा बने दुनिया के नंबर 1 वनडे बल्लेबाज, शुभमन...

ICC Ranking: रोहित शर्मा बने दुनिया के नंबर 1 वनडे बल्लेबाज, शुभमन गिल को पछड़ाकर आईसीसी रैंकिंग में पहुंचे शीर्ष स्थान पर, बनाया ये रिकॉर्ड

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने आईसीसी की नई वनडे रैंकिंग में शुभमन गिल को पछाड़कर दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज का स्थान हासिल किया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में 202 रन बनाए थे। 38 साल की उम्र में यह उपलब्धि पाने वाले रोहित अब आईसीसी वनडे रैंकिंग में शीर्ष स्थान पाने वाले सबसे उम्रदराज भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।

ICC Ranking: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज बन गए हैं. ICC की नई वनडे रैंकिंग में वो शीर्ष स्थान पर पहुंच गए हैं. उन्होंने 38 साल की उम्र में यह उपलब्धि हासिल की है. रोहित ने कप्तान शुभमन गिल को पछाड़कर नंबर वन रैंकिंग हासिल की है. शुभमन गिल अब तीसरे नंबर पर खिसक गए हैं.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया शानदार प्रदर्शन

रोहित शर्मा ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में कुल 202 रन बनाए थे. उन्होंने 23 अक्टूबर को एडिलेड ओवल में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे वनडे में 73 रन बनाए. जबकि 25 अक्टूबर को सिडनी में खेले गए तीसरे मैच में 121 रन बनाए. इस दौरान उनका औसत 101 रहा था, आखिरी मैच में राोहित को प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया था. रोहित के 781 रेटिंग प्वाइंट्स हैं, जबकि गिल के 745 रेटिंग प्वाइंट्स हैं.

रोहित शर्मा ने बनाया ये रिकॉर्ड

रोहित शर्मा 38 साल और 182 दिन की उम्र में ICC मेंस वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग (ICC Rankings)में शीर्ष स्थान हासिल करने वाले अब तक के सबसे उम्रदराज बल्लेबाज बन गए हैं. अपने शानदार करियर में उन्होंने पहली बार यह उपलब्धि हासिल की है. गौरतलब है कि भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भी 38 वर्ष की उम्र के बाद किसी प्रारूप में शीर्ष स्थान पर पहुंचे थे. सचिन ने 2011 में टेस्ट रैंकिंग में यह कारनामा किया था.

ये भी पढ़ें: IPPB GDS Recruitment 2025: ग्रामीण डाक सेवक के 348 पदों पर वैकेंसी, अप्लाई करने की आज लास्ट डेट, शैक्षणिक योग्यता समेत जानें जरूरी डिटेल्स

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular