Friday, January 16, 2026
HomePush NotificationT20 World Cup 2026 : विश्व कप विवाद को सुलझाने के लिए...

T20 World Cup 2026 : विश्व कप विवाद को सुलझाने के लिए बांग्लादेश जायेंगे आईसीसी अधिकारी, BCB ने इस वजह से जताई नाराजगी

भारत में अगले महीने होने वाले टी20 विश्व कप में बांग्लादेश की भागीदारी को लेकर बने गतिरोध को सुलझाने के लिए आईसीसी का दो सदस्यीय दल ढाका जाएगा। बांग्लादेश ने सुरक्षा कारणों से भारत में अपने मैच बाहर कराने की मांग की है, खासकर मुंबई और कोलकाता को लेकर। आईसीसी ने संकेत दिए हैं कि मैच स्थानांतरित करना मुश्किल है और बातचीत से समाधान खोजा जाएगा।

T20 World Cup 2026 : दुबई। भारत में अगले महीने होने वाले टी20 विश्व कप में बांग्लादेश की भागीदारी को लेकर गतिरोध को खत्म करने के लिये आईसीसी का दो सदस्यीय दल शनिवार को ढाका जायेगा। आईसीसी (ICC) पहले ही संकेत दे चुकी है कि बांग्लादेश के मैच अन्यत्र आयोजित करा पाना संभव नहीं है। आईसीसी का दल सुरक्षा को लेकर बांग्लादेश की आशंकाओं को दूर करने की कोशिश करेगा। बांग्लादेश आईसीसी से लगातार अनुरोध कर रहा है कि सुरक्षा कारणों से कोलकाता और मुंबई में होने वाले उसके मैच भारत के बाहर आयोजित कराये जायें।

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने उठाई ये बड़ी मांग

बीसीसीआई के निर्देश पर बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) का कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के साथ आईपीएल करार रद्द किये जाने के बाद से बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने यह मांग उठाई है। एक जानकार सूत्र ने बताया ,‘‘ इस समय यही सूचना (आईसीसी अधिकारियों का ढाका दौरा) मिली है। बातचीत चल रही है और मामले का हल निकालने के सभी संभावित तरीकों पर बात होगी। उम्मीद है कि बांग्लादेश सरकार के अधिकारी भी बातचीत में शामिल होंगे।’’ उन्होंने कहा कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में एक वीडियो कांफ्रेंस में आईसीसी को अपनी चिंताओं से अवगत कराया है, खासकर मुंबई में खेलने को लेकर।

भारतीय राजनेताओं के बयानों ने बढ़ाई BCB की चिंता

बांग्लादेश को 17 फरवरी को वानखेड़े स्टेडियम पर नेपाल से खेलना है। बोर्ड ने आईसीसी से कहा कि मुंबई में कुछ भारतीय राजनेताओं के बयान उसके खिलाड़ियों की सुरक्षा को खतरे की तरह माने जा रहे हैं। बीसीबी सूत्र ने संकेत दिया कि बांग्लादेश के मैच दक्षिण भारत के किसी शहर या श्रीलंका में कराये जाने पर विचार हो सकता है। समझा जाता है कि आईसीसी का मानना है कि मैचों को स्थानांतरित करने का दमदार कारण चाहिये लिहाजा काल्पनिक परिदृश्य नहीं देखा जा सकता।

इस बीच आईसीसी की भ्रष्टाचार निरोधक ईकाई के प्रमुख एंड्रयू एफग्रेव भी ढाका पहुंच रहे हैं जो मैच फिक्सिंग में कथित भागीदारी के लिये नौ स्थानीय खिलाड़ियों को बीसीबी द्वारा निलंबित किये जाने की घटना की समीक्षा करेंगे।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular