5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक भारत में होने वाले ICC ODI World Cup के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान कर दिया गया है। आपको बता दें टीम की कप्तानी चोट से जूझ रहे पैट कमिंस को दी गई है। कमिंस को ओवल में हुए पांचवें Test Match के दौरान इंजरी हो गई थी। 18 सदस्यीय प्राथमिक स्क्वॉड में ऑलराउंडर एरॉन हार्डी और स्पिनर तनवीर सांघा को जगह मिली है।
Test Match में नंबर-1 बल्लेबाज रह चुके मार्नस लाबुशेन World Cup के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह नहीं बना पाए। ऑस्ट्रेलिया ने अभी 18 खिलाड़ियों को चुना है, लेकिन इसमें से 15 खिलाड़ी ही फाइनल स्क्वॉड का हिस्सा होंगे। ICC के नियमानुसार सभी 10 टीमों को 28 सितंबर से पहले अपनी 15 खिलाड़ियों के नाम फाइनल करने हैं। ODI World Cup में ऑस्ट्रेलिया का पहला मैच 8 अक्टूबर को चेन्नई में मेजबान भारत के खिलाफ होगा।
ऑस्ट्रेलिया की 18 सदस्यीय वर्ल्ड कप टीम में पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, एरॉन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, स्टीव स्मिथ , मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर, एडम जाम्पा होंगे।
बता दें ऑस्ट्रेलिया अगले महीने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की वनडे सीरीज के साथ World Cup की तैयारी करेगा और उन मैचों के दौरान तनवीर और हार्डी जैसे खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। आपको बता दें तनवीर सांघा ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम का पहले भी हिस्सा रह चुके हैं, लेकिन उन्होंने अभी तक डेब्यू मैच नहीं खेला है। स्पिनर्स के अनुकूल भारतीय पिचों पर एश्टन एगर और एडम जाम्पा के साथ वह एक और स्पिन विकल्प हो सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया ने 1987, 1999, 2003, 2007 और 2015 में वनडे वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया था।
ऑस्ट्रेलिया – भारत का 22 सितंबर को पहला वनडे, मोहाली, दोपहर 1.30 बजे। वहीं 24 सितंबर को दूसरा वनडे, इंदौर, दोपहर 1.30 बजे होगा और 27 सितंबर को तीसरा वनडे, राजकोट, दोपहर 1.30 बजे होगा।