Monday, December 23, 2024
Homeखेल-हेल्थChampions Trophy 2025: PCB ने की डिमांड, BCCI इस मसले पर लिखित...

Champions Trophy 2025: PCB ने की डिमांड, BCCI इस मसले पर लिखित में दे जवाब,जानें पूरा मामला

कराची, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चाहता है कि BCCI इस बात का लिखित सबूत दे कि भारत सरकार ने अगले साल चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए सुरक्षा कारणों से टीम को पाकिस्तान जाने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है.पीसीबी के एक सूत्र ने यह बात कही.मेजबान बोर्ड चाहता है कि मामला जल्दी से सुलझाया जाये क्योंकि टूर्नामेंट अगले साल फरवरी मार्च में होना है.आईसीसी की सालाना कॉन्फ्रेंस 19 जुलाई को कोलंबो में होगी जिसमें हाइब्रिड मॉडल पर चर्चा एजेंडे में नहीं है.इसके तहत भारतीय टीम अपने मैच यूएई में खेलेगी.

PCB ने BCCI से की ये डिमांड

PCB के एक सूत्र ने कहा,”अगर भारत सरकार ने अनुमति नहीं दी है तो उसे लिखित में देना होगा और बीसीसीआई को चाहिए कि आईसीसी को वह पत्र तत्काल दे.उन्होंने कहा,” हम लगातार कह रहे हैं कि बीसीसीआई 5-6 महीने पहले टूर्नामेंट के लिए टीम के पाकिस्तान जाने के बारे में आईसीसी को लिखित में सूचित करे .”BCCI हमेशा से कहता आया है कि पाकिस्तान में खेलने का फैसला सरकार का होगा और 2023 वनडे एशिया कप में भी भारत के मैच हाइब्रिड मॉडल पर श्रीलंका में खेले गए थे.

PCB ने चैम्पियंस ट्रॉफी के कार्यक्रम का मसौदा ICC को सौंपा

पीसीबी ने चैम्पियंस ट्रॉफी के कार्यक्रम का मसौदा ICC को सौंप दिया है जिसमें भारत के सारे मैच, सेमीफाइनल और फाइनल लाहौर में होंगे.भारत और पाकिस्तान का मैच एक मार्च को होना है.टूर्नामेंट 19 फरवरी को कराची में शुरू होगा और फाइनल 9 मार्च को लाहौर में होगा.फाइनल में एक दिन रिजर्व का होगा.BCCI सू्त्रों की माने तो टीम पाकिस्तान नहीं जाने वाली और ऐसी दशा में आईसीसी प्रबंधन अतिरिक्त बजट आवंटन कर सकता है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments