Wednesday, January 22, 2025
Homeकौन बनेगा विश्व विजेता?CWC 2023 : आईसीसी ने वर्ल्ड कप की टीम ऑफ द टूर्नामेंट...

CWC 2023 : आईसीसी ने वर्ल्ड कप की टीम ऑफ द टूर्नामेंट का किया ऐलान, रोहित कप्तान तो टीम इंडिया के 6 प्लेयर्स टीम में

मुंबई। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने वर्ल्ड कप-2023 की टीम ऑफ द टूर्नामेंट का ऐलान किया। इस टीम के कप्तान पैट कमिंस नहीं हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप जिताया बल्कि रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने भारत को लगातार 10 मैचों में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। यहां तक कि इस टीम ऑस्ट्रेलिया के सिर्फ 2 खिलाड़ी हैं। इनमें कप्तान पैट कमिंस या फाइनल में दमदार शतक जड़ने वाले ट्रेविस हेड का भी नाम शामिल नहीं है।

आईसीसी की इस बेस्ट इलेवन में भारत के 6 खिलाड़ी शामिल हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया के सिर्फ दो खिलाड़ी इस टीम का हिस्सा हैं। श्रीलंका, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के एक-एक खिलाड़ी को इस टीम में जगह मिली है। 12वें खिलाड़ी साउथ अफ्रीका के गेराल्ड कोएट्जी हैं। ऑस्ट्रेलिया के दो खिलाड़ियों में ग्लेन मैक्सवेल और स्पिनर एडम जैम्पा का नाम शामिल है। वहीं, श्रीलंका के दिलशान मधुशंका, साउथ अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक और न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल इसमें शामिल हैं।

भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो इस आईसीसी की टीम ऑफ द टूर्नामेंट में रोहित शर्मा ओपनर और कप्तान हैं, जबकि विराट कोहली को तीसरे नंबर पर रखा हुआ है। नंबर पांच पर केएल राहुल हैं। नंबर 7 पर ऑलराउंडर के रूप में रविंद्र जडेजा और नंबर 8 पर जसप्रीत बुमराह को रखा गया है। 11वें पायदान पर मोहम्मद शमी को रखा गया है, जो वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज रहे।

आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की टीम

1. क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर) (दक्षिण अफ्रीका) – 59.40 के औसत से 594 रन 2. रोहित शर्मा (कप्तान) (भारत) – 54.27 के औसत से 597 रन 3. विराट कोहली (भारत) – 95.62 के औसत से 765 रन 4. डेरिल मिचेल (न्यूजीलैंड) – 69 के औसत से 552 रन 5. केएल राहुल (भारत) – 75.33 के औसत से 452 रन 6. ग्लेन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया) – 66.66 के औसत से 400 रन और 55 रन देकर छह विकेट 7. रविंद्र जड़ेजा (भारत) – 40 के औसत से 120 रन और 24.87 की औसत से 16 विकेट 8. जसप्रित बुमरा (भारत) – 18.65 के औसत से 20 विकेट 9. दिलशान मदुशंका (श्रीलंका)- 25 के औसत से 21 विकेट 10. एडम ज़म्पा (ऑस्ट्रेलिया) – 22.39 के औसत से 23 विकेट 11. मोहम्मद शमी (भारत) – 10.70 के औसत से 24 विकेट 12. गेराल्ड कोएट्जी (साउथ अफ्रीका)

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments