Friday, July 4, 2025
HomePush NotificationIBPS PO Recruitment 2025: ग्रेजुएट्स के लिए बैंक में नौकरी पाने का...

IBPS PO Recruitment 2025: ग्रेजुएट्स के लिए बैंक में नौकरी पाने का मौका, PO के 5,208 पदों पर निकली वैकेंसी, जानें जरूरी डिटेल्स

IBPS PO Recruitment 2025: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) ने PO/MT के 5,208 पदों पर भर्ती निकाली है। ग्रेजुएट उम्मीदवार 1 जुलाई से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 21 जुलाई 2025 है। इच्छुक अभ्यर्थी ibps.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

IBPS PO Recruitment 2025: आईबीपीएस ने प्रोबेशनरी ऑफिसर/मैनेजमेंट ट्रेनी (PO/MT) के पदों पर वैकेंसी निकाली है. आवेदन के इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. बता दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन का प्रक्रिया 1 जुलाई 2025 से शुरू हो चुकी है.

IBPS PO Recruitment 2025: आवेदन की लास्ट डेट

आईबीपीएस की इस वैकेंसी ने लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 21 जुलाई 2025 तय की गई है. आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार अंतिम डेट से पहले जरूर अप्लाई कर दें.

IBPS PO Recruitment 2025: पदों का विवरण

आईबीपीएस के इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 5,208 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. जिसमें अलग-अलग बैंकों में पदों की संख्या इस प्रकार है.

बैंक ऑफ बड़ौदा(BOB):1000 पद
बैंक ऑफ इंडिया(BOI): 700 पद
बैंक ऑफ महाराष्ट्र(BOM): 1000 पद
केनरा बैंक: 1000 पद
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया: 500 पद
इंडियन ओवरसीज बैंक: 450 पद
पंजाब नेशनल बैंक: 200 पद
पंजाब एंड सिंध बैंक: 358 पद

IBPS PO Recruitment 2025: शैक्षणिक योग्यता

आईबीपीएस की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाला उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना चाहिए.

IBPS PO Recruitment 2025: आयु सीमा

आईबीपीएस की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 20 वर्ष और अधिकत आयु 30 वर्ष तय की गई है. जबकि आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी.

IBPS PO Recruitment 2025: आवेदन शुल्क

आईबीपीएस की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले SC/ST/Pwbd कैटेगरी के उम्मीदवारों को 175 रुपए आवेदन शुल्क, बाकि अन्य सभी कैंडिडेट को 850 रुपए का भुगतान करना होगा.

IBPS PO/MT Recruitment Notification

इसे भी पढ़ें: IND vs ENG 2nd Test Highlights: दूसरे टेस्ट में भारत की स्थिति मजबूत, बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों ने भी किया कमाल, 77 रन पर इंग्लैंड के गिरे 3 विकेट

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular