Sunday, July 27, 2025
HomePush NotificationIB Recruitment 2025: 10वीं पास के लिए इंटेलिजेंस ब्यूरो में नौकरी पाने...

IB Recruitment 2025: 10वीं पास के लिए इंटेलिजेंस ब्यूरो में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 4987 पदों पर निकली वैकेंसी, जानें सभी जरूरी डिटेल्स

IB Recruitment 2025: इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए सिक्योरिटी असिस्टेंट/एग्जीक्यूटिव के 4987 पदों पर वैकेंसी निकाली है। इच्छुक अभ्यर्थी 26 जुलाई से 17 अगस्त 2025 तक ऑफिशियल वेबसाइट mha.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।

IB Recruitment 2025: इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB)में नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. IB ने सिक्योरिटी असिस्टेंट/ एग्जीक्यूटिव के पदों पर वैकेंसी निकाली है. आवेदन के योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट mha.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. बता दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 26 जुलाई से शुरू हो चुकी है.

IB Executive Vacancy: आवेदन की लास्ट डेट

इंटेलिजेंस ब्यूरो की इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 17 अगस्त 2025 तय की गई है. आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार अंतिम डेट से पहले जरूर अप्लाई कर दें.

IB Security Assistant Recruitment 2025: पदों का विवरण

इंटेलिजेंस ब्यूरो के इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 4987 पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसमें अनारक्षित वर्ग के 2,471 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के 1015 पद, EWS वर्ग के 501 पद, अनुसूचित जाति के 574 पद, अनुसूचित जनजाति के 426 पदों पर नियुक्ति की जाएगी.

IB Recruitment 2025: शैक्षणिक योग्यता

इंटेलिजेंस ब्यूरो की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाला उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए. इस साथ ही कैंडिडेट जिस राज्य से आवेदन कर रहा है उस राज्य का निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए. साथ ही उस क्षेत्र की भाषा का अच्छा ज्ञान होना चाहिए.

IB Recruitment 2025: आयु सीमा

इंटेलिजेंस ब्यूरो की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 27 साल तय की गई है. वहीं आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट को नियमानुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी.

IB Recruitment 2025: आवेदन शुल्क

इंटेलिजेंस ब्यूरो की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य, OBC,EWS वर्ग के उम्मीदवारों को 650 रुपए, SC-ST और महिला कैंडिडेट को आवेदन शुल्क के तौर पर 550 रुपए का भुगतान करना होगा.

IB Recruitment 2025: कितना मिलेगा वेतन

इंटेलिजेंस ब्यूरो की इस भर्ती के लिए चयनित उम्मीदवारों को पे लेवल-3 के तहत 21,700 रुपए से 69,100 रुपए तक सैलरी मिलेगी. इसके अलावा बेसिक पे में 20 प्रतिशत स्पेशल सिक्योरिटी अलाउंस और अवकाश के दिन किए गए काम के बदले नकद मुआवजा मिलेगा. जिसकी अधिकतम सीमा 30 दिन होगी.

IB Recruitment 2025 Notification

ये भी पढ़ें: PM Modi in Tamil Nadu: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से साबित हुआ कि भारत के दुश्मनों के लिए कोई स्थान सुरक्षित नहीं’, तमिलनाडु में बोले पीएम मोदी

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular