Pahalgam Terror Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए आसूचना ब्यूरो (IB) के अधिकारी मनीष रंजन के एक मित्र ने बताया कि इस छुट्टी से लौटने के बाद उन्होंने अपने माता-पिता को वैष्णो देवी मंदिर दर्शन करने के लिए ले जाने की योजना बनाई थी. रंजन का पार्थिव शरीर लेने के लिए गुरुवार को रांची एयरपोर्ट पर मौजूद संजीव कुमार गुप्ता ने यह बात कही.
संजीव ने बताया, ‘रंजन के पिता हाल ही में झालदा स्थित हिंदी हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं. उसने इस छुट्टी के बाद अपने माता-पिता को वैष्णो देवी ले जाने की योजना बनाई थी.’
‘निर्दोष लोगों को धर्म के कारण बेरहमी से मार दिया गया’
रंजन के पार्थिव शरीर को पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले के झालदा स्थित उनके पैतृक स्थान ले जाने के लिए रांची एयरपोर्ट पर आए उनके एक अन्य मित्र आदित्य शर्मा ने कहा, ‘हमने कभी नहीं सोचा था कि ऐसी घटना घटेगी. लोग कहते हैं कि आतंकवादियों का कोई धर्म नहीं होता, लेकिन निर्दोष लोगों को उनके धर्म के कारण बेरहमी से मार दिया गया.’
झारखंड बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने दी श्रद्धांजलि
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की झारखंड इकाई के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी समेत अन्य नेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों ने एयरपोर्ट पर रंजन को श्रद्धांजलि दी. मरांडी ने कहा कि धर्म के आधार पर निर्दोष लोगों की हत्या करना क्षमा योग्य नहीं है. उन्होंने कहा, ”सरकार अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाएगी. हमले के मुख्य साजिशकर्ताओं को भी नहीं बख्शा जाएगा.”
इसे भी पढ़ें: Pahalgam Attack: ‘कश्मीर की यात्रा नहीं करें अमेरिकी नागरिक’ पहलगाम हमले के बाद US ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी