जयपुर। राज्य सरकार ने सोमवार देर रात आदेश जारी कर भारतीय प्रशासनिक सेवा के 20 अफसरों के तबादले कर दिए और तीन अफसरों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। आदेश के अनुसार एपीओ चल रहे कृष्ण कुणाल को शासनसचिव अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्फ विभाग राजस्थान जयपुर, डॉ. आरुषी अजेय मलिक को संभागीय आयुक्त जयपुर, विश्वमोहन शर्मा को जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट केकड़ी, कन्हैयालाल स्वामी आयुक्त कृषि एवं पंचायती राज (कृषि) विभाग जयपुर, संदेश नायक प्रबंध निदेशक राजफैड जयपुर, खजान सिंह सदस्य राजस्थान कर बोर्ड अजमेर, डा. मनीषा अरोड़ा आयुक्त परिवहन विभाग जयपुर, गौरव अग्रवाल कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट चित्तौड़गढ़, चिन्मयी गोपाल प्रबंध निदेशक ग्रामीण अकृषि क्षेत्र विकास अभकरण (रूडा) जयपुर, पीयूष समरिया, महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक अजमेर, हनुमान मल ढाका को कलेक्टर एवं मजिस्ट्रेट खैरथल, बचनेश कुमार अग्रवाल को कलेक्टर एवं मजिस्ट्रेट झुंझुनू, वासुदेव मालावत को आयुक्त नगर निगम उदयपुर,खुशाल यादव को संयुक्त शासन सचिव ऊर्जा विभाग जयपुर, डॉ. ओमप्रकाश बैरवा जिला कलेक्टर एवं मजिस्ट्रेट टोंक, डॉ. मंजू अतिरिक्त आयुक्त (योजना एवं नीति), आबकारी विभाग उदयपुर, मुहम्मद जुनैद पीपी को अतिरिक्त आयुक्त(द्वितीय) ईजीएस जयपुर, सलोनी खेमका अतिरिक्त आयुक्त (विनयोजन एवं अप्रवासी भारतीय), उद्योग संवर्धन जयपुर, ऋषभ मंडल को अतिरिक्त आयुक्त वाणिज्यिक कर ( करापवंचन) विभाग जयपुर और एपीओ चल रहे गिरधर को संयुक्त शासन सचिव उद्योग विभाग जयपुर लगाया है। इसी प्रकार पूनम को शासन सचिव एवं आयुक्त बाल अधिकारिता विभाग, रश्मि गुप्ता को आयुक्त महिला अधिकारिता विभाग एवं पंचायती राज(महिला अधिकारिता) विभाग जयपुर और ताराचंद मीणा को निदेशक खान एवं भूविज्ञान विभाग उदयपुर का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।
20 आईपीएस अधिकारियो के तबादले, कार्मिक विभाग ने जारी की सूची
विधानसभा चुनाव से पहले कार्मिक विभाग (क-1) ने भारतीय पुलिस सेवा के बीस अधिकरियों के तबादले किए हैं। राज्यपाल के आदेश से संयुक्त शासन सचिव ने तबादलों की सूची जारी की है। जारी सूची के अनुसार प्रीति चंद्रा को उप महानिरिक्षक आर्म्ड बटालियन जयपुर, ओमप्रकाश को उप महानिरिक्षक एसडीआरएफ जयपुर, राजकुमार गुप्ता को पुलिस अधीक्षक सुरक्षा जयपुर, आलोक श्रीवास्तव को पुलिस अधीक्षक एसओजी जयपुर, पूजा अवाना को पुलिस अधीक्षक जीआरपी अजमेर, आदर्श सिद्धू को कमांडेट 12वीं बटालियन आरएसी नई दिल्ली, देवेंद्र कुमार विश्नोई को पुलिस अधीक्षक झुंझुंनूं, श्याम सिंह को पुलिस अधीक्षक भीलवाड़ा, नारायण टोगस को पुलिस उपायुक्त जयपुर मेट्रो रेल कॉरपोरेशन जयपुर, मनीष त्रिपाठी को पुलिस अधीक्षक केकड़ी, कृष्णचंद को पुलिस अधीक्षक शाहपुरा, लक्ष्मण दास को पुलिस अधीक्षक साइबर क्राइम जयपुर, राजेश कुमार यादव को पुलिस अधीक्षक गंगापुर सिटी, हनुमान प्रसाद मीणा को पुलिस उपायुक्त यातायात जोधपुर, राजेश कुमार कांवट को पुलिस आयुक्त क्राइम पुलिस आयुक्तालय जयपुर, नरेंद्र कुमार मीणा को पुलिस अधीक्षक दूदू, रमेश मौर्य को पुलिस उपायुक्त मुख्यालय जोधपुर, राजेंद्र कुमार मीणाा को पुलिस उपायुक्त क्राइम जोधपुर, सुनील कुमार को कमांडेट 5वीं बटालियन आरएसी जयपुर, सुजीत शंकर को सहायक पुलिस अधीक्षक चौमूं जयपुर ग्रामीण लगाया गया है।