Friday, November 21, 2025
HomePush NotificationIND vs SA : दूसरे टेस्ट से पहले बावुमा बोले- एशेज देखकर...

IND vs SA : दूसरे टेस्ट से पहले बावुमा बोले- एशेज देखकर ईर्ष्या हुई, उम्मीद है कि हमें चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला भी खेलने को मिलेगी

IND vs SA 2nd Test Match : गुवाहाटी। तेम्बा बावुमा को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज श्रृंखला के शुक्रवार सुबह पर्थ में शुरू हुए मैच को देखकर ईर्ष्या हुई और उन्होंने हैरानी जताई कि पारंपरिक प्रारूप में मौजूदा विश्व चैंपियन होने के बावजूद दक्षिण अफ्रीका को भारत के खिलाफ सिर्फ दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलने का मौका क्यों मिला। इस साल की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब दिलाने वाले बावुमा ने कहा कि दो मैच की वर्तमान श्रृंखला टेस्ट क्रिकेट की दो मजबूत टीमों के साथ सही न्याय नहीं करती।

भारत के खिलाफ सिर्फ दो टेस्ट मैच की श्रृंखला खेलने के लिए मिल रहे है : बावुमा

बावुमा ने दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच की पूर्व संध्या पर पत्रकारों से कहा, हम आज सुबह एशेज देखने के लिए उठे। हमने उसे थोड़ी ईर्ष्या के साथ देखा, क्योंकि हम जानते थे कि वे पांच टेस्ट मैच खेल रहे हैं। वे एक दूसरे के सामने कड़ी चुनौती पेश करेंगे। उन्होंने कहा कि वह इस बात से खुश नहीं हैं कि विश्व चैंपियन होने के बावजूद उन्हें भारत के खिलाफ केवल दो टेस्ट मैच की श्रृंखला खेलने के लिए मिल रही है। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान ने कहा, उम्मीद है कि निकट भविष्य में हमें भारत के खिलाफ चार टेस्ट मैच की श्रृंखला खेलने के लिए मिलेगी।

भारत की टीम इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार या पांच टेस्ट मैच की श्रृंखला खेलती रही है लेकिन अन्य टीमों के खिलाफ वह अक्सर दो मैच की श्रृंखला ही खेलती है। उन्होंने कहा, जब कार्यक्रम तय करने की बात आती है तो खिलाड़ी इसमें शामिल नहीं होते। मुझे लगता है कि हमारे जिस खिलाड़ी को भी मीडिया से बात करने का मौका मिला है उसके सामने यह सवाल जरूर आया होगा और उन्होंने इस पर निराशा जाहिर की है।

बावुमा ने कहा, श्रृंखला का परिणाम जो भी रहे भारत जैसी मज़बूत टीम के ख़िलाफ़ कम से कम तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला अच्छी रहेगी। यह प्रशंसकों के लिए भी अच्छा है। इससे उन्हें अच्छी क्रिकेट देखने को मिलेगी तथा इससे किसी टीम को विजेता बनने या वापसी करने का भी मौका मिलेगा।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular