Monday, August 4, 2025
HomePush NotificationIND vs ENG : इंग्लैंड से जीत के बाद मोहम्मद सिराज का...

IND vs ENG : इंग्लैंड से जीत के बाद मोहम्मद सिराज का बड़ा बयान, ‘मुझे विश्वास था कि मैं किसी भी स्थिती में टीम को जीता सकता हूं’

भारत और इंग्लैंड के बीच निर्णायक पांचवें टेस्ट में भारत की जीत के हीरो रहे तेज गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज ने दूसरी पारी में 5 विकेट लेकर टीम को 6 रन से ऐतिहासिक जीत दिलाई। सिराज ने कहा कि उन्हें हमेशा विश्वास था कि वे किसी भी स्थिति में टीम को जीत दिला सकते हैं। आखिरी दिन उन्होंने 3 अहम विकेट लेकर मैच का रुख पलट दिया। ब्रूक का छूटा कैच भी मैच का टर्निंग पॉइंट बना।

IND vs ENG : इंग्लैंड के खिलाफ निर्णायक पांचवें टेस्ट में भारत की जीत के शिल्पकार रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने कहा कि उन्हें हमेशा से यकीन था कि वह किसी भी स्थिति से टीम को जीत दिला सकते हैं और उन्होंने यही किया। इंग्लैंड को आखिरी दिन मैच और श्रृंखला जीतने के लिये 35 रन और भारत को चार विकेट की जरूरत थी । इस मैच से पहले श्रृंखला में 2-1 से आगे इंग्लैंड ने जीत के लिए ओवल मैदान पर रिकॉर्ड 374 रन का पीछा करते हुए रविवार को चौथे दिन का खेल खत्म होने तक छह विकेट पर 339 रन बना लिये थे।

सिराज ने आखिरी चार में से तीन विकेट चटकाकर भारत को छह रन से अविस्मरणीय जीत दिलाई । उन्होंने दूसरी पारी में 30 . 1 ओवर में 104 रन देकर पांच विकेट चटकाये। उन्होंने मैच के बाद कहा, ‘‘मुझे हमेशा से यकीन था कि किसी भी स्थिति से जीत दिला सकता हूं और सुबह यही किया।

हैदराबाद के इस तेज गेंदबाज ने कहा, मेरी एक ही रणनीति थी कि सही जगह पर गेंद डालनी है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि विकेट मिलते हैं या रन जाते हैं। चौथे दिन रविवार को शतक जमाने वाले हैरी ब्रूक का कैच छोड़ने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा , जब मैने गेंद लपकी तो लगा नहीं था कि सीमारेखा को छू लूंगा । यह मैच पलटने वाला पल था । ब्रूक टी20 अंदाज में बल्लेबाजी कर रहा था । हम मैच में पीछे थे लेकिन अल्लाह का शुक्र है।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular