Saturday, September 6, 2025
HomeNational NewsIndia-US Relations : पीएम मोदी बोले- भारत-अमेरिका संबंधों को लेकर ट्रंप की...

India-US Relations : पीएम मोदी बोले- भारत-अमेरिका संबंधों को लेकर ट्रंप की सकारात्मक राय का समर्थन करता हूं

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत-अमेरिका संबंधों को लेकर सकारात्मक टिप्पणी की सराहना की। ट्रंप ने शुल्क और रूसी तेल खरीद को लेकर कुछ आलोचना के बावजूद कहा कि अमेरिका और भारत के बीच विशेष और मजबूत संबंध हैं और वह हमेशा मोदी के मित्र रहेंगे। मोदी ने इन भावनाओं का समर्थन करते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच व्यापक और वैश्विक रणनीतिक साझेदारी है। ट्रंप ने कहा, चिंता की कोई बात नहीं, बस कभी-कभी मतभेद हो जाते हैं।

India-US Relations : नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि वह भारत-अमेरिका संबंधों के सकारात्मक आकलन के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सराहना करते हैं। इससे पहले ट्रंप ने शुल्क और रूसी तेल खरीद को लेकर दोनों देशों के संबंधों में तनाव के बीच कहा था कि अमेरिका और भारत के बीच एक विशेष संबंध है और वह हमेशा प्रधानमंत्री मोदी के मित्र रहेंगे।

मोदी ने कहा, ‘हम राष्ट्रपति ट्रंप की भावनाओं और हमारे संबंधों को लेकर उनकी सकारात्मक राय की गहराई से सराहना करते हैं और उसका पूरी तरह से समर्थन करते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘भारत और अमेरिका के बीच बहुत सकारात्मक, दूरदर्शी, व्यापक और वैश्विक रणनीतिक साझेदारी है।’ ट्रंप ने शुक्रवार को वाशिंगटन में कहा था, ‘मैं हमेशा (नरेन्द्र) मोदी का मित्र रहूंगा, वह एक महान प्रधानमंत्री हैं। लेकिन वह इस समय जो कर रहे हैं, मुझे पसंद नहीं है।” उन्होंने ओवल ऑफिस में कहा, ‘लेकिन भारत और अमेरिका के बीच विशेष संबंध हैं। चिंता की कोई बात नहीं है। बस कभी-कभी कुछ ऐसे पल आ जाते हैं।’

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फिर मारी पलटी

ट्रंप ने भारत-अमेरिका संबंधों को एक बहुत ही विशेष संबंध बताते हुए आश्वासन दिया कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हमेशा मित्र बने रहेंगे। साथ ही, उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के हाल के कुछ कार्रवाई पर अपनी नाराजगी भी जाहिर की और रिश्तों में गर्मजोशी के बावजूद कुछ मतभेदों का भी संकेत दिया। ट्रंप ने शुक्रवार को ओवल ऑफिस में कहा, मैं हमेशा (नरेंद्र) मोदी का दोस्त रहूंगा। वह एक महान प्रधानमंत्री हैं। वह महान हैं। लेकिन मुझे इस समय वह जो कर रहे हैं, वह पसंद नहीं आ रहा। लेकिन भारत और अमेरिका के बीच एक खास रिश्ता है। चिंता की कोई बात नहीं है। बस कभी-कभी हमारे बीच कुछ ख़ास पल आते हैं।

यह बयान ट्रंप के ट्रुथ सोशल पर किए गए उस पोस्ट के बाद आया, जिसमें उन्होंने शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा था: लगता है हमने भारत और रूस को सबसे गहरे और सबसे अंधकारमय चीन के हाथों खो दिया है। ईश्वर करे कि उनका भविष्य लंबा और समृद्ध हो!

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular