India-US Relations : नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि वह भारत-अमेरिका संबंधों के सकारात्मक आकलन के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सराहना करते हैं। इससे पहले ट्रंप ने शुल्क और रूसी तेल खरीद को लेकर दोनों देशों के संबंधों में तनाव के बीच कहा था कि अमेरिका और भारत के बीच एक विशेष संबंध है और वह हमेशा प्रधानमंत्री मोदी के मित्र रहेंगे।
भारत-अमेरिका संबंधों पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, "राष्ट्रपति ट्रंप की भावनाओं और हमारे संबंधों के सकारात्मक आकलन की मैं गहराई से सराहना करता हूं और पूरी तरह से उनका समर्थन करता हूं। भारत और अमेरिका… pic.twitter.com/niAt1BOwKj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 6, 2025
मोदी ने कहा, ‘हम राष्ट्रपति ट्रंप की भावनाओं और हमारे संबंधों को लेकर उनकी सकारात्मक राय की गहराई से सराहना करते हैं और उसका पूरी तरह से समर्थन करते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘भारत और अमेरिका के बीच बहुत सकारात्मक, दूरदर्शी, व्यापक और वैश्विक रणनीतिक साझेदारी है।’ ट्रंप ने शुक्रवार को वाशिंगटन में कहा था, ‘मैं हमेशा (नरेन्द्र) मोदी का मित्र रहूंगा, वह एक महान प्रधानमंत्री हैं। लेकिन वह इस समय जो कर रहे हैं, मुझे पसंद नहीं है।” उन्होंने ओवल ऑफिस में कहा, ‘लेकिन भारत और अमेरिका के बीच विशेष संबंध हैं। चिंता की कोई बात नहीं है। बस कभी-कभी कुछ ऐसे पल आ जाते हैं।’
भारत के साथ संबंधों को सुधार करने पर प्रतिक्रिया देते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा:
— Ankit Kumar Avasthi (@kaankit) September 6, 2025
" मैं हमेशा पीएम मोदी का दोस्त रहूंगा। वह एक बेहतरीन प्रधानमंत्री हैं, वह महान हैं… मुझे बस इस समय जो वह कर रहे हैं, वह पसंद नहीं है। लेकिन भारत और अमेरिका के बीच एक विशेष संबंध… pic.twitter.com/lujuSQtKOc
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फिर मारी पलटी
ट्रंप ने भारत-अमेरिका संबंधों को एक बहुत ही विशेष संबंध बताते हुए आश्वासन दिया कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हमेशा मित्र बने रहेंगे। साथ ही, उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के हाल के कुछ कार्रवाई पर अपनी नाराजगी भी जाहिर की और रिश्तों में गर्मजोशी के बावजूद कुछ मतभेदों का भी संकेत दिया। ट्रंप ने शुक्रवार को ओवल ऑफिस में कहा, मैं हमेशा (नरेंद्र) मोदी का दोस्त रहूंगा। वह एक महान प्रधानमंत्री हैं। वह महान हैं। लेकिन मुझे इस समय वह जो कर रहे हैं, वह पसंद नहीं आ रहा। लेकिन भारत और अमेरिका के बीच एक खास रिश्ता है। चिंता की कोई बात नहीं है। बस कभी-कभी हमारे बीच कुछ ख़ास पल आते हैं।
यह बयान ट्रंप के ट्रुथ सोशल पर किए गए उस पोस्ट के बाद आया, जिसमें उन्होंने शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा था: लगता है हमने भारत और रूस को सबसे गहरे और सबसे अंधकारमय चीन के हाथों खो दिया है। ईश्वर करे कि उनका भविष्य लंबा और समृद्ध हो!