Sunday, December 21, 2025
HomePush Notification'मुझे मामूली चोटें आईं, मैं ठीक हूं', कार हादसे के बाद Nora...

‘मुझे मामूली चोटें आईं, मैं ठीक हूं’, कार हादसे के बाद Nora Fatehi ने खुद बताया अपना हाल

Nora Fatehi Car Accident: अभिनेत्री नोरा फतेही ने कार हादसे के बाद अपनी सेहत को लेकर खुद जानकारी दी है. रविवार को सोशल मीडिया पर वीडियो साझा कर उन्होंने बताया कि उन्हें मामूली चोटें आई हैं और वह फिलहाल ठीक हैं, हालांकि हादसे के बाद अभी भी सदमे में हैं.

Nora Fatehi: अभिनेत्री नोरा फतेही ने रविवार को सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो साझा कर अपने प्रशंसकों को आश्वस्त किया कि वह ठीक हैं, लेकिन दुर्घटना के बाद अब भी थोड़े सदमे में हैं. यह हादसा शनिवार दोपहर मुंबई के पश्चिमी उपनगर में उस समय हुआ, जब नोरा ‘सनबर्न’ संगीत महोत्सव में शामिल होने जा रही थीं। पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है, जो कथित तौर पर शराब के नशे में धुत था.

नोरा ने इंस्टाग्राम पर लिखी ये बात

नोरा ने इंस्टाग्राम पर साझा किए गए वीडियो में कहा, ‘एक शराबी व्यक्ति ने मेरी कार को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मैं कार के अंदर एक तरफ से दूसरी तरफ जा गिरी और मेरा सिर खिड़की से टकरा गया.’ अभिनेत्री ने कहा कि उन्हें मामूली चोटें आई हैं और मस्तिष्क में हल्का आघात हुआ है.

उन्होंने इस घटना को बेहद डरावना और दुखद बताया, लेकिन साथ ही यह भी कहा कि वह काम के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के कारण कार्यक्रम में शामिल हुईं और डीजे डेविड गेट्टा के साथ प्रस्तुति दी.

नोरा फैंस से की शराब पीकर गाड़ी न चलाने की अपील

नोरा ने शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि वह नशे के सख्त खिलाफ हैं और 2025 में भी ऐसी लापरवाही अविश्वसनीय है. उन्होंने अपने प्रशंसकों से शराब पीकर वाहन न चलाने की अपील की.

ये भी पढ़ें: IND vs PAK U19 Asia Cup 2025: अंडर 19 एशिया कप में भारत की शर्मनाक हार, फाइनल में पाकिस्तान ने 191 रनों से रौंदा

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular