Sunday, September 14, 2025
HomePush Notification'भगवान शिव का भक्त हूं, सारा जहर निगल लेता हूं', असम में...

‘भगवान शिव का भक्त हूं, सारा जहर निगल लेता हूं’, असम में विपक्ष पर बरसे पीएम मोदी, बोले-‘140 करोड़ देशवासी मेरा रिमोट कंट्रोल’

PM Modi Assam Rally: असम में प्रधानमंत्री मोदी ने 19,000 करोड़ की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा –'मैं भगवान शिव का भक्त हूं, सारा ज़हर निगल लेता हूं, लेकिन अपमान सहन नहीं करता.' भूपेन हजारिका को भारत रत्न दिए जाने पर कांग्रेस के रवैये पर भी उन्होंने सवाल उठाया।

असम में पीएम मोदी ने 19 हजार करोड़ की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने जनता को संबोधित भी किया. पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा-‘मुझे कितनी गालियां दे, मैं भगवान शिव का भक्त हूं, सारा जहर निगल लेता हूं. लेकिन जब किसी और का अपमान होता है, तो मैं उसे बर्दाश्त नहीं कर सकता. आप लोग मुझे बताएं, भूपेन दा को भारत रत्न से सम्मानित करने का मेरा फैसला सही है या गलत? क्या कांग्रेस पार्टी द्वारा उन्हें भारत रत्न से सम्मानित करने पर किया गया अपमान सही है या ग़लत?”

140 करोड़ देशवासी मेरा रिमोट कंट्रोल हैं: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘मेरे लिए तो जनता-जनार्दन ही मेरा भगवान है और मेरे भगवान के पास जाकर मेरी आत्मा की आवाज वहां नहीं निकलेगी तो और कहां निकलेगी. यही मेरे मालिक हैं, यही मेरे पूजनीय हैं, यही मेरा रिमोट कंट्रोल हैं और कोई मेरा रिमोट कंट्रोल नहीं है. 140 करोड़ देशवासी मेरा रिमोट कंट्रोल हैं…”

आपको कांग्रेस से हमेशा सतर्क रहना है: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र कर कहा-‘जब कांग्रेस सत्ता में थी, तब पूरा देश आतंक से लहूलुहान होता था और कांग्रेस चुपचाप खड़ी रहती थी. आज हमारी सेना ऑपरेशन सिंदूर चलाती है, पाकिस्तान के कोने-कोने से आतंक के आकाओं को उखाड़ फेंकती है लेकिन कांग्रेस देश की सेना के बजाय पाकिस्तान की सेना के साथ खड़ी हो जाती है. कांग्रेस के लोग हमारी सेना की बजाय आतंकियों को पालने वालों के एजेंडों को आगे बढ़ाते हैं. पाकिस्तान का झूठ कांग्रेस का एजेंडा बन जाता है इसलिए आपको कांग्रेस से हमेशा सतर्क रहना है. कांग्रेस के लिए अपने वोट बैंक का हित ही सबसे बड़ा है. कांग्रेस देशहित की कभी परवाह नहीं करती है. आज कांग्रेस देशविरोधियों और घुसपैठियों की भी रक्षक बन चुकी है”

विकसित भारत सपना भी है और संकल्प भी है: पीएम मोदी

उन्होंने कहा, “पूरा देश आज विकसित भारत के निर्माण के लिए एकजुट होकर आगे बढ़ रहा है। खासतौर पर हमारे जो नौजवान साथी हैं, उनके लिए विकसित भारत सपना भी है और संकल्प भी है। इस संकल्प की सिद्धि में हमारे नॉर्थ ईस्ट की बहुत बड़ी भूमिका है.21वीं सदी के 25 साल बीत चुके हैं। अब 21वीं सदी का ये अगला हिस्सा ईस्ट का है, नॉर्थ ईस्ट का है”

ये भी पढ़ें: Lucknow Airport पर टला बड़ा हादसा, टेकऑफ नहीं कर पाया इंडिगो का प्लेन, फ्लाइट में डिंपल यादव समेत 151 यात्री थे सवार

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular